देहरादून (ब्यूरो) बतौर चीफ गेस्ट एसडीएम डॉ। दीपक सैनी ने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए कहा कि आज जो सम्मान मिल रहा है वह उनके आगे बढऩे की सीढ़ी का पहला कदम है। ऐसे सम्मान से समाज में पहचान मिलती है, आत्मविश्वास बढता है। कहा, अभी जो नंबर आए हैं वह अच्छी बात है। वह एडमिशन में काम आते हैं। लेकिन, जीवन में आगे बढऩे व बड़ी परीक्षाओं में या अपने लक्ष्य को हासिल करने में नंबर इतना महत्व नहीं रखते जितना आपकी जानकारी महत्व रखती है। उन्होंने यह भी कहा कि जो छात्र प्रशासनिक सेवाओं में अपना लक्ष्य रखना चाहते हैं, उनको दिशा निर्देश देने व उन्हें इस मार्ग पर आगे बढऩे के लिए वह प्रशिक्षण देने को तैयार हैं। इसके लिए मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोएशिन कार्यक्रम तय कर सकता है।

संगठन हर वर्ग के लिए
एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि उनका संगठन व्यापारियों के हितों के साथ ही समाज, छात्र व हर वर्ग के हितों सहित शहर की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करती है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल, व्यापार संघ के संरक्षक धन प्रकाश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य ललित मोहन काला आदि ने भी मेधावी छात्रों को संबोधित किया।

dehradun@inext.co.in