देहरादून (ब्यूरो)। सैटरडे को स्मार्ट सिटी के सीईओ के निर्देश पर एसीईओ स्मार्ट सिटी केके मिश्रा की मौजूदगी में बहल चौक से ग्लोब चौक तक अधिकारियों के साथ मौका का मुआयना किया गया। जिसमें एसीईओ ने स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट के तहत बहल चौक से ग्लोब चौक तक फुटपाथ निर्माण में आ रहे विद्युत उपकरणों में तार व ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए कहा। इस दौरान कांट्रेक्टर ब्रिज एंड रूफ को बहल चौक से ग्लोब चौक तक के स्मार्ट रोड कार्य का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। डीएससीएल (देहरादून स्मार्ट सिटी लिलिटेड) के अनुसार स्मार्ट रोड के 8 किमी के दायरे में स्मार्ट सिटी फुटपाथ डेवलप करेगा। इनमें से आधे फुटपाथ तैयार कर दिए गए हैं। छूट गए फुटपाथ पर काम जारी है।

-नगर निगम अपने होर्डिंग्स हटाएगा
-जिससे फुटपाथ चलने लायक हो सके।
-यूपीसीएल फुटपाथ पर मौजूद तारों के जाल को हटाएगा।
-पीडब्ल्यूडी फुटपाथ पर मौजूद सामग्रियों को हटाएगा।

इन विभागों को बुलाया गया
-नगर निगम
-यूपीसीएल
-पीडब्ल्यूडी
-डीएससीएल
-जल संस्थान
-कार्यदायी संस्था

इन इलाकों में डेवलप हो रहे फुटपाथ
-सर्वे चौक से ईसी रोड
-घंटाघर से किशन नगर चौक
-बहल चौक से दिलाराम चौक
-कुछ चाइल्ड फ्रेंडली सिटी के तहत होंगे तैयार