- आंधी-तूफान में बिजली लाइनों पर चिपक रहे होर्डिंग बैनर, आपूर्ति हो रही बाधित
- बिजली तारों पर लिपट रहे होर्डिंग-बैनर और फ्लैक्स निकालने में छूट रहे ऊर्जा कर्मियों के पसीने

देहरादून (ब्यूरो): बिजली तार इकट्ठे होने से ट्रांसफार्मरों का फ्यूज उड़ रहा है। खास बात यह है कि रात के समय बारिश के साथ आंधी-तूफान के बाद लाइनों और खम्भों से होर्डिंग बैनरों को हटाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली गुल होने से लाइन की मरम्मत होने तक लोगों को रात में अंधेरे में रहना पड़ रहा है। रात ही नहीं सुबह के समय भी बिजली की कमी के चलते पानी की आपूर्ति भी ठप रहती है। कुल मिलाकर होर्डिंग बैनर ऊर्जा कर्मियों के लिए ही नहीं, बल्कि पब्लिक के लिए भी परेशानियों का सबब बन रहे हैं।

बिजली के खंभों पर भी होडिंग-बैनर
शहर में बिजली के खम्भों पर भी होर्डिंग- बैनर और फ्लैक्स की भरमार है, जो नियमत: गलत है। इस पर आज तक किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय प्रशासन से लेकर नगर निगम इस पर लापरवाह बना हुआ है। 60 प्रतिशत से अधिक होर्डिंग बैनर अवैध रूप से लगे हुए हैं। इन अवैध होर्डिंग बैनर पर नगर निगम की आज तक कोई नजर नहीं गई है, जिससे बरसात से पूर्व ये होर्डिंग बैनर पब्लिक के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं।

जान पर खेलते ऊर्जा कर्मी
कई बार ऊर्जा कर्मी होर्डिंग-बैनर और फ्लैक्स को बिजली लाइनों से निकालने के लिए जान पर खेल जाते हैं। आंधी-तूफान के बीच बारिश में इन होर्डिंग बैनरों को निकालना पड़ता है। बारिश की वजह से खंभों में फिसलन रहती है, जिन पर काम करना और जोखिम भरा हो जाता है। कर्मी किसी तरह होर्डिंग बैनर निकालते हैं।

जर्जर पेड़ भी बन रहे बाधक
भारी तूफान में कई बार पेड़ गिरने से तार और पोल टूट जाते हैं। यही नहीं कहीं पोल उखडऩे से ट्रांसफार्मर तक क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। जगह-जगह बिजली लाइनों के बस्र्ट होने से ऊर्जा निगम को भारी नुकसान उठाना पड़ है। पब्लिक को भी अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

इन इलाकों में सर्वाधिक होर्डिंग-बैनर
घंटाघर
राजपुर
चकराता रोड
धर्मपुर
ईसी रोड
नेहरू कॉलोनी
अजबपुर
जोगीवाला
मोहकमपुर
हर्रावाला
बद्रीपुर
डिफेंस कॉलोनी
रेसकोर्स
पटेलनगर
सहारनपुर रोड
कांवली रोड,
जीएमएस रोड
सहस्रधारा रोड
हरिद्वार बाईपास रोड
प्रेमनगर

शहर की बिजली व्यवस्था प्रभावित
होर्डिंग बैनर की वजह से शहरवासियों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है। आंधी-तूफान में अधिकांश जगहों पर होर्डिंग बैनर बिजली आपूर्ति ठप कर रहे हैं। ऊर्जा निगम के अधिकारियों का कहना है कि वह खंभों और बिजली तार से होर्डिंग बैनर निकालते-निकालते आजिज आ सकते हैं। इस मामले का अब प्रशासन संज्ञान ले। अन्यथा मानसून में होर्डिंग बैनर की वजह से शहर बार-बार अंधेरे में डूब सकता है।

आंधी-तूफान से होर्डिंग बैनरों से भारी परेशानी हो रही है। होर्डिंग बैनर आंधी में उड़कर बिजली लाइन से चिपक रहे हैं, जिससे लाइनों में फाल्ट आ रहा है। इससे निगम को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। रात्रि के समय खंभों और तारों से होर्डिंग फ्लैक्स निकालने में भारी जोखिम उठाना पड़ रहा है। मानसून में होर्डिंग बैनर हटाने को जिला प्रशासन और नगर निगम को लेटर भेजा रहा है।
एमआर आर्या, चीफ इंजीनियर, डिस्ट्रीब्यूशन, ऊर्जा निगम, देहरादून

अतिक्रमण हटाने के दौरान अवैध होर्डिंग बैनर और फ्लैक्स आदि को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। कहीं पर शिकायत है तो उनका भी संज्ञान लिया जाएगा। शहर में अवैध होर्डिंग फ्लैक्स को हर हाल में हटाया जाएगा। एक बार फिर इस संबंध में संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
सोनिका, डीएम, देहरादून
dehradun@inext.co.in