-आरोपी के पास चोरी की नगदी और दानपात्र भी बरामद
-पैरोल पर जेल से रिहा चल रहा था कुख्यात शातिर
देहरादून: कोतवाली विकासनगर पुलिस ने अंबाड़ी स्थित माता मंदिर में चोरी के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की नगदी और दानपात्र भी बरामद किया गया। आरोपी वर्तमान में पैरोल पर जेल से रिहा चल रहा था, इसी बीच उसने चोरी की। चौकी डाकपत्थर में रतन सिंह चौहान पुत्र देवी सिंह निवासी अंबाड़ी चेतना क्लब ग्राउंड डाकपत्थर ने दी तहरीर में कहा था कि 21 जुलाई की रात में चोरों ने उनके मकान परिसर में स्थित माता के मंदिर के ताले तोड़कर नगदी और अन्य सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने विवेचना चौकी प्रभारी डाकपत्थर हिमानी चौधरी को सुपुर्द की। एसएसपी के चोरी की वारदात को जल्द खोलने के निर्देश के चलते एसपी ग्रामीण स्वतंत्र कुमार और सीओ वीडी उनियाल के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से विश्लेषण किया। घटनास्थल के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगों से पूछताछ की। जेल से छूटे पुराने चोरों का सत्यापन कर पूछताछ की। सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने चे¨कग के दौरान जलालिया बैरियर से आगे पीर बाबा मजार की ओर जाने वाले रास्ते के तिराहे से शक के आधार पर एक युवक को पकड़ा, जिसके पास से मंदिर से चोरी की गई नगदी 3150 रुपये, एक चांदी का सिक्का और दानपात्र बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान हैदर उर्फ जग्गा पुत्र गुलजार निवासी अंबाड़ी डाकपत्थर के रूप में बताई। कोतवाल प्रदीप बिष्ट के अनुसार हैदर उर्फ जग्गा हिस्ट्रीशीटर है और वर्तमान में वह पैरोल पर रिहा चल रहा था। आरोपी के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में इससे पूर्व नौ अभियोग चोरी, एनडीपीएस और गुंडा अधिनियम के पंजीकृत हैं, जिसमें आरोपी जेल जा चुका है।