- वार्ड 67 के कई इलाकों में पानी की लेकर मचा हा-हाकार
- घरों में पहुंच रहा पानी का लो प्रेशर भी बढ़ा रहा पेयजल समस्या
देहरादून (ब्यूरो): क्षेत्र में जल संस्थान द्वारा भेजे जा रहे पानी के टैंकर पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। लोग महंगे दरों पर निजी टैंकर मंगाने को मजबू हैं। कई कालोनियों में दो-दो घंटे तक पेयजल आपूर्ति होने के बाद भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इसकी वजह लो प्रेशर है। जगह-जगह से नलों में काफी कम मात्रा में पानी आने की शिकायतें हैं। क्षेत्र के लोगों ने कहा है कि उन्हें पर्याप्त पानी की आपूर्ति की जाए, अन्यथा वह जल संस्थान दफ्तर पर धरना-प्रदर्शन को मजबूर होंगे।
कहीं पानी ओर फ्लो, तो कहीं सूखे नल
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जल संस्थान पानी का सही तरीके से डिस्ट्रीब्यूशन नहीं कर पा रहा है। किसी इलाके में दो-दो घंटे पानी की आपूर्ति हो रही है, तो कहीं आठ-आठ घंटे तक पानी चल रहा है। ऊंचाई वाले इलाके लो प्रेशर के चलते सबसे ज्यादा किल्लत झेल रहे हैं। लोगों ने पेयजल डिस्ट्रीब्यूशन के शिड््यूल को बराबर करने की मांग की है।
ये इलाके प्रभावित
मधुबन कालोनी
शिव नारायण विहार
कृष्णा पुरम
कृष्ण विहार
ज्वाल्पा एनक्लेव
संतोष नगर
गणेशपुरम
शिव शक्ति एनक्लेव
ब्रह्म्मपुरी
विश्वनाथ पुरम
शिवनंदा एनक्लेव
राजेश्वरी पुरम
मोहकमपुर कलां
भगवती पुरम
भुवनेश्वरी एनक्लेव
चंद्रबदनी एनक्लेव
उत्तरांचल एनक्लेव सेक्टर-3
गढ़ विहार
गढ़ निवास कालोनी
एकता विहार कालोनी
नलों में रुक-रुक कर आ रहा पानी
सोशल एक्टिविस्ट एनके गुसांई ने बताया कि कई क्षेत्र लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इस संबंध में जल संस्थान के जेई और एक्सईएन से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन समस्या का पूरी तरह समाधान नहीं हो पा रहा है। नवादा रोड समेत कई जगहों पर पाइपलाइन लीकेज है। काफी पानी सड़कों पर बह रहा है। पानी लो प्रेशर से लोग परेशान है। जल्द से जल्द आपूर्ति सामान्य की जाए, अन्यथा क्षेत्रवासी जल संस्थान दफ्तर पर धरना-प्रदर्शन को मजबूर होंगे।
कई बार जल संस्थान के जेई और एक्सईएन को क्षेत्र में पानी की समस्या की शिकायत की गई है, लेकिन कहीं से कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।
एनके गुसाई, सोशल एक्टिविस्ट
समय पर कभी पानी नहीं आता है। आता भी तो लो प्रेशर से आता है, जिससे जरूरत के हिसाब का पानी नहीं मिलता है। विभाग पानी रात्रि को ही आपूर्ति कर रहा है, इसकी टाइमिंग बदलकर सुबह की जानी चाहिए।
सरस्वती देवी, गृहणी
क्षेत्र का ट्यूबवेल अक्सर खराब रहता है। कभी मोटर खराब तो कभी लाइट नहीं होने से पानी नहीं आता। विभाग इक्का-दुक्का टैंकर ही क्षेत्र में भेजता है, जिनसे एक बाल्टी पानी भी बमुश्किल मिल पाता है।
जगदीश सिंह रावत, रिटायर्ड टीचर
हर साल पानी का बिल बढ़ाया जा रहा है, लेकिन उसके अनुरूप उपभोक्ताओं को सुविधाएं नहीं दी जा रही है। बार-बार शिकायत के बाद भी अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
रेखा बहुगुणा, गृहणी
मोहकमपुर माजरी माफी क्षेत्र में कहीं से भी कोई पानी की शिकायत नहीं है। लो प्रेशर वाले इलाकों की आपूर्ति के संबंधित क्षेत्र के जेई को इंस्पेक्शन के निर्देश दिए गए हैं। अधिकांश लीकेज ठीक किए जा चुके हैं। फिर भी यदि कहीं दिक्कत है, तो शिकायत मिलते ही संबंधित क्षेत्र में आपूर्ति ठीक कर दी जाएगी।
प्रदीप सिंह कुंवर, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान, रायपुर, देहरादून
dehradun@inext.co.in