देहरादून ब्यूरो। सीजन में नॉर्मल से 186 परसेंट ज्यादा बारिश के साथ उत्तराखंड के बागेश्वर जिले ने पूरे उत्तर भारत में रिकॉर्ड बनाया। आमतौर में मॉनसून सीजन में इस जिले में 792.3 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 2267.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। सितंबर के महीने में इस जिले में नॉर्मल ने 288 परसेंट ज्यादा बारिश हुई। इस महीने बागेश्वर में सामान्य रूप से 130 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 503.8 मिमी बारिश हुई।

ये है रिकॉर्ड की वजह
बागेश्वर में अप्रत्याशित रूप से नॉर्मल से ज्यादा बारिश की वजह दरअसर एक तकनीकी मामला है। इस जिले में भी बारिश अन्य जिलों की तरह की हुई है। लेकिन मौसम विभाग की ओर से दो नये वेदर स्टेशन बनाये जाने से आंकड़ा इतना बड़ा हुआ है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार बागेश्वर में दो नये वेदर स्टेशन बनाये गये हैं। ये दोनों वेदर स्टेशन ज्यादा बारिश वाले इलाकों में हैं। ऐसे में इस जिले की नॉर्मल बारिश के आंकड़े में ये दो स्टेशन शामिल नहीं हैं, जबकि मौजूदा बारिश के आंकड़े में इन दोनों स्टेशनों की बारिश भी दर्ज है।

सितंबर में डेढ़ गुना ज्यादा बारिश
राज्य में मॉनसून 29 जून में एक्टिव हुआ था। जुलाई और अगस्त में ज्यादातर जिलों में नॉर्मल से कम बारिश हुई, लेकिन सितंबर में नॉर्मल से 47 परसेंट यानी करीब डेढ़ गुना बारिश हुई। पौड़ी को छोड़ सभी जिलों में इस महीने नॉर्मल से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई। इस पूरे सीजन में उत्तराखंड में सामान्य रूप से 1167.7 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 1128.0 मिमी बारिश हुई। यानी सामान्य से 3 परसेंट कम। लेकिन, केवल सितंबर में हुई बारिश का आंकड़ा देखें तो 267.6 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य रूप से 182.4 मिमी बारिश होती है, यानी नॉर्मल ने 47 परसेंट ज्यादा बारिश सितंबर के महीने में दर्ज की गई।

-
सितंबर में बारिश
जिला, वास्तविक वर्षा, सामान्य वर्षा, अंतर
बागेश्वर, 504, 130, 288
ऊधमङ्क्षसह नगर, 362, 185, 95
चमोली, 193, 105, 84
देहरादून, 387, 218, 78
टिहरी गढ़वाल, 240, 153, 57
चंपावत, 344, 231, 49
हरिद्वार, 240, 166, 44
उत्तरकाशी, 236, 168, 40
पिथौरागढ़, 324, 236, 37
अल्मोड़ा, 176, 130, 36
रुद्रप्रयाग, 245, 208, 18
नैनीताल, 299, 262, 14
पौड़ी गढ़वाल, 166, 205, -19
कुल, 268, 182, 47
-----------
(वर्षा मिलीमीटर और अंतर प्रतिशत में।)