- दून समेत आसपास के क्षेत्रों में आज भी भारी वर्षा के आसार
- वर्षा के कारण मोहल्लों में गलियां कीचड़ से पटी

देहरादून, 26 जून (ब्यूरो)।
दून में रविवार तड़के शुरू हुई वर्षा दोपहर तक जारी रही। हालांकि, रिमझिम वर्षा से शहर में किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन कई इलाकों में जल भराव की समस्या फिर सामने आई। हालांकि, नगर निगम की ओर से नालियों को साफ करने का दावा किया जा रहा है। जिन मोहल्लों में विकास कार्य गतिमान हैं, वहां वर्षा के कारण गलियां कीचड़ से पट गईं। जिससे पैदल चलना दूभर हो गया। साथ ही दुपहिया वाहन सवारों को भी खासी दिक्कतें पेश आईं। इसके अलावा वर्षा के बाद दिनभर बादल छाये रहने के कारण तापमान में भी गिरावट रही। दून का पारा सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में महज तीन डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा। अगले कुछ दिन तापमान के सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है।
उत्तराखंड में मानसून पहुंचने के बाद प्रदेशभर में बादल छाये हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम ङ्क्षसह के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिन भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका है। गढ़वाल में तीव्र बौछारों व भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी व पौड़ी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पडऩे और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। पर्वतीय क्षेत्रों समेत नैनीताल और बागेश्वर में भारी वर्षा और आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। अगले चार दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है।

प्रदेश में बरसात से लबालब
दक्षिण पश्चिम मानसून बीते शनिवार को उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में दस्तक दे चुका था, हालांकि हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में मानसून रविवार को पहुंचा। इस प्रकार अब मानसून उत्तराखंड में पूरी तरह छा चुका है। अगले चार दिन प्रदेश में मानसून की जोरदार वर्षा होने की आशंका है।
------------
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 26, 23.2
ऊधमङ्क्षसह नगर, 28.6, 23.9
मुक्तेश्वर, 18.5, 15.2
नई टिहरी, 20.8, 18.8
-----------------------
मानसून के पहले दिन हरिद्वार में सर्वाधिक वर्षा
मानसून के उत्तराखंड पहुंचने के बाद हरिद्वार जिले में 24 घंटे के भीतर 125 मिमी वर्षा हुई, जो कि प्रदेश में सर्वाधिक है। इसके बाद नरेंद्रनगर में 118 मिमी, उत्तरकाशी में 84 मिमी, देहरादून में 78 मिमी, कोटद्वार में 78 मिमी, रुड़की में 58 मिमी और देवप्रयाग में 40 मिमी वर्षा दर्ज की गई।