देहरादून ब्यूरो। दून में फ्राइडे शाम से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और सैटरडे शाम तक लगातार बारिश होती रही। सुबह 8.30 बजे तक दून में सबसे ज्यादा 133 मिमी बारिश आशारोड़ी और 100 मिमी करनपुर में दर्ज की गई। इसके अलावा जौलीग्रांट में 76.4 मिमी, मसूरी में 66.4 मिमी बारिश हुई। राज्य में सबसे ज्यादा बारिश हरिद्वार जिले के रोशनाबाद में 135 मिमी दर्ज की गई। ऊधमसिंह नगर के खटीमा में 104 मिमी और भीमताल में 101 मिमी बारिश दर्ज की गई।
दून में 28 सड़कें टूटी
बारिश के कारण देहरादून में 28 सड़कों पर ट्रैफिक बंद हो गया। इनमें 5 स्टेट हाईवे और बाकी रूरल मोटरमार्ग शामिल हैं। दिन भर बारिश के कारण ज्यादातर सड़कें खोली नहीं जा सकती हैं। इस बीच देहरादून से बहने वाली गंगा, यमुना और टौंस नदियों के वाटर लेवल में भी लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, लेकिन सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है।
दून में दो परिवार शिफ्ट किये
देहरादून सिटी से लगते सांई मंदिर के नजदीक बिष्ट गांव में भारी बारिश के कारण नाले का वाटर लेवल बढऩे से दो मकान खतरे की जद में आ गये। अधिकारियों ने मौके का मुआयना करने के बाद मनीराम शर्मा और दीपक शर्मा के परिवारों को गांव के पंचायत घर में शिफ्ट करवाया है। जिला फूड एंड सप्लाई विभाग की ओर से दोनों परिवारों को राशन और अन्य सामान उपलब्ध करवा दिया गया है। इसके अलावा दून वार्ड 11 की शक्ति कालोनी और विजय कॉलोनी में भी कुछ जगहों पर लैंड स्लाइडिंग से कुछ मकानों के सामने खतरा पैदा हो गया।
अभी दो दिन भारी बारिश
मौसम विभाग ने अगले दो दिन राज्यभर में कहीं-कहीं तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद दो दिन यलो अलर्ट है। मौसम विभाग का अनुमान सही साबित हुआ तो अगले 5 दिन राज्य को बारिश किसी न किसी रूप में प्रभावित करती रहेगी।