देहरादून (ब्यूरो)। जिला हास्पिटल में पीपीपी मोड पर चल रहे फोर्टिस हॉस्पिटल में इन दिनों पेशेंट की संख्या भी बढ़ गई है। हास्पिटल प्रबंधन के अनुसार बीते 10 दिन में जहां ओपीडी 54 से बढ़कर 86 हो गई है। वहीं इमरजेंसी में भी पेशेंट की संख्या जहां 4-5 होती थी वह भी बढ़कर इन दिनों 15- 18 तक पहुंच जाती है। रविवार को इमरजेंसी में हार्ट पेन के 18 केस भर्ती किए गए। जबकि 4 की मौत हो गई।

इस कारण ज्यादा खतरा
बीपी (हापरटेंशन)
डायबिटीज
स्मोकिंग
बढ़ती उम्र
सुस्त लाइफस्टाइल
जंक फूड व नशा

यह हैैं लक्षण
-छाती में दर्द होना।
-5 मिनट तक लगातार दर्द रहना।
- सांस लेने में भी परेशानी होना।
- कमजोरी महसूस होना।
- सांस लेने में तकलीफ के साथ पसीना आना।

ये बरतें सावधानी
गर्म कपड़े पहनें।
सिर गर्म रखें।
बहुत ठंडा व बासी खाना न खाएं।
व्यायाम करें।
दमे की शिकायत हो तो दवा लेते रहें।