देहरादून (ब्यूरो) राजपुर रोड स्थित एक होटल में उद्योग विभाग की ओर से आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 में हुए निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि ग्राउंङ्क्षडग सेरेमनी के तहत 27 हजार करोड़ की परियोजनाओं की ग्राउंङ्क्षडग की जा रही है। इससे पूर्व 8 दिसंबर को 44 हजार करोड़ की परियोजनाओं की ग्राउंडिग की जा चुकी है। ऐसे में अब तक 71 हजार करोड़ के कार्य की ग्राउंडिंग हो चुकी है। सीएम ने उद्यमियों से कहा कि आप हमारे ब्रांड एंबेसडर ही नहीं, बल्कि उससे भी बढ़कर भूमिका निभा रहे हैं।
20 प्रतिशत उतरा धरातल पर
सीएम ने कहा कि अभी तक की ग्राउंङ्क्षडग सम्मेलन में हुए एमओयू का 20 प्रतिशत है, जो हमने महज 3 माह में प्राप्त किया है। इसे हम शत-प्रतिशत करेंगे। अवस्थापना के क्षेत्र में आज निरंतर प्रगति हो रही है। सीएम ने बताया कि पिथौरागढ़ के लिए 42 सीटर हवाई जहाज संचालन की अनुमति मिल चुकी है। पंतनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया चल रही है।
स्टार्टअप के विजेता किए सम्मानित
इस दौरान सीएम ने स्टार्टअप उत्तराखंड ग्रैंड चेलैंज 2022-23 के विजेताओं को सम्मानित किया। साथ ही उद्योग विभाग में चयनित 78 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड नित नये-नये प्रतिमान स्थापित कर रहा है तथा यहां उद्योगों के अनुकूल वातावरण होने के साथ ही सभी प्रकार की अवस्थापना सुविधाएं मौजूद हैं। सरलीकरण, निस्तारण, समाधान के तहत कार्य करते हुए राज्य निरन्तर आगे बढ़ रहा है।
निवेश को बनाई 30 पॉलिसी
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए हमने 30 नई नीतियां बनाई है। हमारा उद्योग जगत से निरन्तर संवाद बना हुआ है। उद्योगों से सम्बन्धित जो भी समस्या होगी, उनका त्वरित निस्तारण किया जायेगा ताकि उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट में भी अग्रणी राज्य बन सके। कार्यक्रम को अपर मुख्य सचिव आनन्द बद्र्धन, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने भी संबोधित करते हुए अब तक हुए निवेश के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला। उद्योग जगत से जुड़े पवन अग्रवाल नैनी पेपर और आरएस यादव इण्डिया ग्लाइको ने भी सरकार की उद्योग नीति की सराहना करते हुये अपने विचार रखे।
dehradun@inext.co.in