-रिस्पना और ङ्क्षबदाल नदी किनारों पर फोरलेन एलिवेटेड रोड के स्थलों का सचिव पीडब्ल्यूडी ने किया विजिट
-जाम से जूझ रहे दून को सुकून देने के लिए राज्य सरकार चौतरफा प्रयास में है जुटी
देहरादून, 19 जनवरी। ट्रैफिक सुधार की दिशा में रिस्पना और ङ्क्षबदाल नदी किनारों पर फोरलेन एलिवेटेड रोड का प्रोजेक्ट दूनाइट्स के लिए आरामदायक हो सकता है। यही वजह है कि करीब 5500 करोड़ रुपये के मेगा प्रोजेक्ट पर शासन ने ग्राउंडिंग एक्सरसाइज तक शुरू कर दी है। थर्सड को सचिव पीडब्ल्यूडी पंकज पांडे ने एलिवेटेड रोड की प्रस्तावित तमाम साइटों का विजिट किया। वे खुद मौके पर पहुंचे। निर्देश दिए कि एलिवेटेड रोड की चौड़ाई के तहत आने वाली भूमि व संरचना की स्पष्ट स्थिति पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
प्रोजेक्ट पर एक नजर
-रिस्पना और ङ्क्षबदाल नदी पर प्रस्तावित 26 किमी लंबी दो एलिवेटेड रोड के एलाइनमेंट बनेंगे।
-प्रोजेक्ट के दोनों छोर समेत संवेदनशील स्थलों का सचिव ने किया विजिट।
-धरातल पर जल्द काम शुरू करने की प्रक्रिया में तेजी लाना मकसद।
-प्रोजेक्ट क्षेत्र में कितनी भूमि आ रही है, स्पष्ट आकलन के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
एनएचएआई व राजमार्ग के बीच रहेगा समन्वय
जिससे ङ्क्षरग रोड और जोगीवाला के प्रस्तावित फ्लाईओवर व एलिवेटेड रोड के एलाइनमेंट की स्थिति भी क्लीयर हो सके। यदि अन्य प्रोजेक्ट्स के मुताबिक एलिवेटेड रोड के डिजाइन में कुछ संशोधन करना पड़े तो उसे समय रहते पूरा किया जा सके।
रिस्पना तक बनेगा फ्लाईओवर?
सचिव ने चीफ इंजीनियर को निर्देश दिए कि आराघर से रिस्पना पुल तक भी फ्लाईओवर की संभावनाएं तलाशी जाएं। इसके लिए फिजिबिलिटी स्टडी करा ली जाए।
दिए गए हैं निर्देश
-रिस्पना व ङ्क्षबदाल नदी की एलिवेटेड रोड के दायरे में आने वाली बिजली व पानी आदि की लाइनों की शिङ्क्षफ्टग पर भी हो होमवर्क।
-यूपीसीएल, पिटकुल, जल संस्थान, पेयजल निगम के अधिकारी समन्वय बनाकर एस्टीमेट तैयार किया जाए।
-एलिवेटेड रोड को लेकर जो डीपीआर कंसल्टेंट ने तैयार की है, उसकी परख हो।
-इसके लिए आईआईटी रुड़की की मॉडल स्टडी के माध्यम से कराई जा रही।
-आईआईटी के विशेषज्ञों ने काम कर दिया शुरू, चार माह के भीतर इसकी रिपोर्ट कर दी जाएगी तैयार।
बढ़ेगा एलिवेटेड रोड का दायरा
पहली एलिवेटेड रोड विधानसभा के पास रिस्पना पुल से शुरू होकर राजपुर रोड से सटे नागल पुल पर जुड़ेगी। जबकि, दूसरी एलिवेटेड हरिद्वार बाइपास रोड पर कारगी के पास ङ्क्षबदाल पल से शुरू होगी। उसके बाद ये राजपुर रोड पर डाइवर्जन से आगे साईं मंदिर पर जुड़ेगी। दोनों रोड का उद्देश्य बाहरी क्षेत्र से आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश कराए बिना मसूरी रोड से जोडऩा है। जिससे शहर को जाम से निजात मिल सके।
दोनों किनारों को करेंगे कवर
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक एलिवेटेड रोड का निर्माण रिस्पना और ङ्क्षबदाल नदी के दोनों किनारों पर पिलर खड़े करते हुए किया जाना प्रस्तावित है। ये सड़क पिलर पर सामान्य से अधिक लंबे फलाईओवर की शक्ल में तैयार की जाएगी।
एलिवेटेड रोड पर एक नजर
-रिस्पना पुल से नागल पुल तक
-करीब 11 किलोमीटर का दायरा
-कारगी के पास ङ्क्षबदाल पुल से साईं मंदिर तक
-इसका दायरा करीब 15 किमी तक
dehradun@inext.co.in