देहरादून (ब्यूरो)। मंडी संचालकों के अनुसार सब्जियों की सप्लाई प्रॉपर न होने के कारण बाजार में सब्जियों के दामों में लगातार उछाल आया। इसका सीधा असर मंडी के दाम पर पड़ा। इसके साथ ही तेल की कीमत में बढ़ोत्तरी भी इसकी कीमत को बिगाड़ा है।

सेब सुधार रहा सेहत
इन दिनों बाजार में सेब की आवक ज्यादा होने और बाजार में सेब की ब्रिकी 40 से लेकर 150 रुपये तक हो रही है। दर्शनी गेट स्थित सब्जी मंंडी में फल बेचने वाले अनिल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के सेब की सबसे ज्यादा डिमांड इन दिनों है। हालांकि इन दिनों बाजार में 40 से लेकर 150 रुपये तक के सेब बिक रहे है। इनमें जम्मू-कश्मीर, चकराता, हर्षिल, हिमाचल प्रदेश और कुमाऊं के भी सेब की आवक ज्यादा होने से बिक्री भी अच्छी हो रही है। जिसे ग्राहक अधिक खरीद रहा है। सेब में आयरन की क्वांटिटी ज्यादा होती है। ऐसे में सेब दूनाइट्स की सेहत सुधार रहा है।

हरी सब्जी की बढ़ी डिमांड
दून की मंडी में इन दिनों पालक, सरसों, मैथी, पहाड़ी पालक और बथुआ की अच्छी आवक होने से हरी सब्जी की बिक्री भी अच्छी हो रही है। इन दिनों बाजार में हरी सब्जी की गड्डी 10 से लेकर 30 रुपये तक मिल रही है।

टमाटर ने दी थोड़ी राहत
एक महीने से टमाटर के दाम लगातार लाल होने से कई सब्जियों से टमाटर गायब हुए। अब धीरे-धीरे लाल हो रहे टमाटर से पब्लिक को राहत मिली है। जो टमाटर 100 रुपये तक पहुंच गया था। इन दिनों इसकी कीमत 60-70 रुपये हो गई है। जिससे दूनाइट्स को राहत मिली है।


सब्जी - 1 दिसम्बर- 20 नवम्बर
मटर - 60 -100
टमाटर - 60- 100
फ्रासबीन - 70-80
कटहल - 40- 80
शिमला मिर्च -60-60
भिंडी - 80- 60
बैंगन - 30 -40
गोभी- 20- 40
तोरई- 40- 40
लौकी - 20- 30
प्याज - 25-35
आलू - 25 - 20
गाजर - 30 - 50
मूली - 20 - 40
(रुपये प्रति किलो )

फलों के रेट
फलों - 1 दिसम्बर- 20 नवम्बर
सेब - 40 - 90
केला- 40 (प्रति दर्जन)- 50
अमरुद - 50 -60
संतरा - 30 - 60
मौसमी - 40 - 50
अंगूर - 80 - 100
पपीता - 70 -50
चीकू - 60 - 80
अनार - 150 - 120

(कीमत रुपयों में प्रति किलो)