देहरादून, (ब्यूरो): 84 वर्ष की उम्र में भी साइकिल के प्रति बेहद लगाव। खास बात ये है कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के बाइकथॉन में वे लगातार प्रतिभाग करते हुए आए हैं। इस बार भी वे अपने परपोते के साथ इस कार्यक्रम में शिरकत करने की तैयारी कर रहे हैं।
डबल पैडल बाइक से जाते थे ससुराल
बात हो रही है 80 से ज्यादा वसंत देख चुके सीनियर सिटीजन व साइकिल प्रेमी वेद प्रकाश दुग्गल की। वे गत वर्षों की भांति इस बार भी ओमनीजेल प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकथॉन में शिरकत करने को तैयार हैं। इस बार भी उनके साथ उनके परपोते मृदुल दुग्गल भी अपने दादा के साथ महत्वपूर्ण आयोजन में प्रतिभाग करेंगे। साइकिल प्रेमी वेद प्रकाश दुग्गल बताते हैं कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के बाइकथॉन में लगातार पिछले 16 वर्षों से प्रतिभाग करते हुए आए हैं, इस बार भी वे तैयार हैं। इतनी उम्र में भी साइकिल राइडिंग करने के पीछे वेद प्रकाश दुग्गल का कहना है कि वे हमेशा स्वस्थ्य रहो, मस्त रहो फंडा अपनाया करते हैं। उनका कहना है कि जब उनकी उम्र 6 वर्ष थी, तब से वे दून में साइकिल राइडिंग करते हैं। उस वक्त दून में ज्यादातर साइकिलिंग ही हुआ करती थी। 5 रुपए साइकिल की कीमत होती थी, जबकि 5 रुपए में 10 लीटर पेट्रोल आ जाता था।
एक ही रास्ता फिल्म में दुग्गल की साइकिल
वेद प्रकाश दुग्गल कहते हैं कि उनका ससुराल डोईवाला है और जब वे अपने ससुराल जाया करते थे, तो डबल पैडल वाली साइकिल ही यूज करते थे। वीपी दुग्गल फोटोग्राफी से लेकर, होमगार्ड में नौकरी कर चुके हैं। कई वर्षों तक उन्होंने स्कूल वैन में बच्चों के साथ बिताया। वर्तमान में वे इस उम्र में हर उम्र के लोगों को साइकिल सिखाते हैं। उन्होंने बताया कि सुनील दत्त की फिल्म एक ही रास्ता में उनकी डबल पैडल वाली साइकिल आज भी नजर आ जाएगी।dehradun@inext.co.in