देहरादून (ब्यूरो) टीबी सील का अनावरण करने के दौरान गवर्नर ने कहा कि 2024 तक उत्तराखंड को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने में जन सहयोग की सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि पब्लिक को टीबी के शुरुआती सिंप्टम्स की पहचान के लिए अवेयर करना जरूरी है, तभी राज्य अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। प्राइमरी स्टेज में ही टीबी का इलाज किया जाए तो रोगी पूरी तरह से ठीक हो जाता है।

यूनिवर्सिटीज देंगी सहयोग
गवर्नर ने कहा कि सभी यूनिवर्सिटीज इस पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन मेंं अपना सहयोग देंगी। उन्होंने एसोसिएशन के विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी ली और उनकी सराहना भी की। इस अवसर पर एसोसिएशन की महासचिव पूनम किमोठी, अध्यक्ष देव ङ्क्षसह जंगपांगी, कोषाध्यक्ष जीडी चौकियाल, सीनियर फिजीशियन डॉ महावीर ङ्क्षसह, डॉ एके ङ्क्षसह उपस्थित रहे।

dehradun@inext.co.in