-डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के सोशल मीडिया पोल पर लोगों ने रखी अपनी राय

देहरादून (ब्यूरो): क्या डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर सरकार की पहले से तैयारियां नाकाफी थीं। इसी को लेकर दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट से लोगों ने उनकी राय जानी। सोशल मीडिया पर किए गए पोल में 50 परसेंट लोगों ने स्पष्ट किया कि डेंगू के जो लगातार मामले सामने आ रहे हैं, उसके लिए 50 परसेंट सरकार जिम्मेदार है। जबकि, 43 परसेंट लोगों का कहना है कि सरकार ने डेंगू काल में लोगों को उसी हाल पर छोड़ दिया है। जबकि, 63 परसेंट लोगों का कहना है कि डेंगू से निपटने के लिए वे साफ सफाई से संतुष्ट नहीं हैं। वहीं, 71 परसेंट लोगों का कहना है कि डेंगू के असल आंकड़ों को छुपाया जा रहा है।

साफ सफाई के इंतजाम नहीं
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के सर्वे पोल में करीब सौ से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। 42 परसेंट लोगों ने कहा कि डेंगू को लेकर ये कोई नहीं बात नहीं है। हर साल डेंगू को लेकर ऐसा ही हाय तौबा मचती है। 8 परसेंट लोगों का कहना था कि पहले से डेंगू से निपटने की कोई तैयारियां नहीं की गईं। 29 परसेंट लोगों ने कहा कि कीटनाशक व फॉगिंग के नाम पर संबंधित विभागों की ओर से महज औपचारिकताएं की जा रही है। इतने ही परसेट लोगों का तर्क है कि डेंगू से पार पाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। जबकि, 63 परसेंट लोगों की राय है कि डेंगू निवारण के लिए कोई साफ सफाई नहीं की गई है। हालांकि, 13 परसेंट लोग इससे सहमत हैं। इसी प्रकार से 14 परसेंट लोगों का कहना है कि विभाग डेंगू के गलत आंकड़े पेश कर रहा है, जबकि सच्चाई कुछ और है।

ये किए गए थे सवाल
राजधानी दून में डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलों पर आप क्या कहेंगे?
सरकार की घोर लापवाही---50 त्न
पहले से तैयारियों की कमी--8 त्न
यह हर साल का हाल--42 त्न
इसमें से कुछ नहीं---0 त्न


क्या डेंगू से निपटने के इंतजाम काफी हैं?
कोई इंतजाम नहीं---29 त्न
लोगों को उनके हाल पर छोड़ा--43 त्न
कीटनाशक छिड़काव औपचारिकता--29 त्न
अस्पतालों में अव्यवस्थाएं---0 त्न

डेंगू से निपटने को साफ सफाई से संतुष्ट हैं?
नहीं--63 त्न
हां--13 त्न
कुछ हद तक--13 त्न
इसमें से कुछ नहीं--13 त्न

डेंगू के असल आंकड़े व मृतकों की संख्या क्या छिपाई जा रही है?
हां---71 त्न
नहीं---0 त्न
गलत आंकड़े पेश कर रहा विभाग--14 त्न
इसमें से कुछ नहीं---14 त्न

ये इलाके बने हॉटस्पॉट
धर्मपुर--25
अजबपुर कला--24
रेसकोर्स--19
कारगी--15
जीएमएस रोड--16
पटेलनगर--15
बंजारावाला--12
देहराखास--8
सिंगल मंडी--7
बल्लूपुर--7
पथरीबाग--6
मोथोरोवाला--6
त्यागी रोड--5
लक्खीबाग--5
चुक्खूवाला--5
मोहब्बेवाला--5
माजरा--5
बडोवाला--5
आढ़त बाजार--4
कांवली--4
ऋषिकेश--4
करनपुर--3
निरंजनपुर--3
शास्त्रीनगर--3
कालिका विहार--3
मेहंवाला---3
नवादा--3
नेहरू कॉलोनी--3
टर्नर रोड--3
गांधीग्राम--3

डेंगू केसेस पर एक नजर
कुल एलाइजा केस--343
कुल सैंपल---22608
एक्टिव केस--61
(22 अगस्त तक के विभागीय आंकड़े)

इन हॉस्पिटलों में पेशेंट्स भर्ती
-दून मेडिकल कॉलेज
-कोरोनेशन हॉस्पिटल
-श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल
-हिमायलन हॉस्पिटल जौलीग्रांट
-कनिष्क हॉस्पिटल
-मैक्स हॉस्पिटल
-कैलाश अस्पताल
-सिनर्जी अस्पताल