देहरादून (ब्यूरो) सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में दून, हरिद्वार, ऋ षिकेश के अलावा बदरी-केदार और गंगा-यमुना जैसी सदाबहार नदियां हैं। प्रदेश में शूटिंग के लिए देश -दुनिया की सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन हैं। नैनीताल मसूरी, औली, चकराता, पिथौरागढ़, मुनस्यारी चोपता, हर्षिल, वैली ऑफ फ्लावर्स जैसे महत्वपूर्ण डेस्टीनेशन भी उत्तराखंड में मौजूद हैं। बीते कुछ वर्षों में प्रदेश में कई नए शूटिंग डेस्टिनेशन भी विकसित हुए हैं। अब प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी व आवास की बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं।

फिल्म शूटिंग के लिए दिखा उत्साह
रोड शो के दौरान फिल्म निर्माताओं ने उत्तराखंड सरकार द्वारा फि़ल्म शूटिंग के दौरान मिलने वाले सहयोग के लिए आभार जताया। वहीं, उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए उत्साह भी दिखाया।

पीएम की यात्रा से पर्यटकों पर असर
सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश यात्रा का उल्लेख किया। कहा, पीएम की यात्रा के बाद उत्तराखंड में ज्यौलीकांग, आदि कैलाश जैसे उच्च हिमालयी स्थानों पर भी पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश सरकार फिल्म निर्माताओं, वेब सीरीज बनाने वाले निर्माता निर्देशकों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। उत्तराखंड में फि़ल्म शूटिंग के बेहतर वातावरण बन सके, इसके लिए प्रयास जारी हैं।

नई फिल्म पॉलिसी में ये शामिल
-फिल्म व मीडिया प्रोत्साहन के लिए फिल्म सिटी
-फिल्म संस्थान
-नये शूटिंग स्टूडियोज
-नये प्रोडक्शन हाउस
-नये पोस्ट प्रोडक्शन हाउस
-नये सिनेमाघरों की स्थापना

फिल्मों के लिए सब्सिडी
-उत्तराखंड में फिल्मों की 75 परसेंट शूटिंग पर हिंदी फिल्मों के लिए 1.5 करोड़ तक सब्सिडी
-रीजनल फिल्मों के लिए 25 लाख तक की सब्सिडी
-अन्य राज्य की भाषाओं की फिल्मों को 15 लाख तक
-रीजनल, हिंदी व अन्य भाषाओं की फिल्मों को अनुदान बढ़ाने पर भी विचार
-ओटीटी, टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्रीज, शॉर्ट फिल्म्स को भी अनुदान में शामिल करने पर विचार

dehradun@inext.co.in