देहरादून (ब्यूरो)। हर जिले से एक-एक स्कूल को आदर्श स्कूल के रूप में डेवलप करने के लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड की हेल्प ली जाएगी। एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से कई कंपनीज को इसके लिए प्रपोजल दिया गया है। कई कंपनीज ने भी एजुकेशन डिपार्टमेंट को अपना प्रपोजल भेजा है।

ऐसे होगा डेवलपमेंट
- क्वालिटी स्टडी मैटेरियल होगा अवेलेबल।
- खेल-कूद सामग्री और बाकी सुविधाएं होंगी हाईटेक।
- साफ-सफाई की व्यवस्था होगी दुरुस्त।
- स्कूल का होगा डिजिटाइजेशन।
- बदला जाएगा स्कूलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर।
- टीचर्स को किया जाएगा स्पेशली ट्रेंड।
- स्कूल में प्लेग्राउंड होंगे डेवलप।

दून में 21 प्राइमरी स्कूल
दून में 21 प्राइमरी स्कूल्स में से किसी एक का सिलेक्शन आदर्श स्कूल के लिए किया जाएगा। फिलहाल एजुकेशन डिपार्टमेंट स्कूलों की शॉर्टलिस्टिंग कर रहा है।

आंगनबाड़ी भी बनाई थी आदर्श
स्टेट गवर्नमेंट की ओर से इससे पहले आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श बनाया गया। यहां छोटे बच्चों की एजुकेशन से लेकर न्यूट्रिशन की बेहतर व्यवस्थाएं बहाल करने के बाद अब स्कूलों को आदर्श बनाए जाने की तैयारी है। एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से आदर्श स्कूलों के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। स्कूल का सिलेक्शन होना बाकी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस दिशा में काम किया जाएगा।