देहरादून (ब्यूरो) एसजेवीएन से दो सौ मेगावाट ग्रीन एनर्जी की खरीद राजस्थान के बीकानेर से की जाएगी। बीकानेर में एसजेवीएन का 1000 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है, जिसमें विभिन्न राज्यों को आवंटित बिजली के बाद शेष 200 मेगावाट बिजली की खरीद के लिए ऊर्जा निगम की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया था। एसजेवीएन की ओर से 2.57 रुपये की दर पर बिजली बेचने पर सहमति जताई गई थी, जिसके लिए ऊर्जा निगम की ओर से उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग से अनुमति मांगी गई थी। आयोग ने हरित ऊर्जा प्लांट से बिजली खरीद को बढ़ावा देने के लिए ऊर्जा निगम को हरी झंडी दे दी है।
25 साल के लिए सस्ती बिजली का करार
ऊर्जा निगम के एमडी अनिल यादव ने बताया कि अब ऊर्जा निगम की ओर से एसजेवीएन के साथ 25 वर्ष के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट कर जल्द ही बिजली खरीद शुरू कर दी जाएगी। इससे दिसंबर-जनवरी में बिजली की खपत बढऩे पर ऊर्जा निगम को राहत मिलेगी। खासकर पीक आवर्स में बाजार से 12 से 15 रुपये की दर से बिजली खरीद की जाती है। इस करार के बाद महंगी बिजली खरीद की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगम को यूईआरसी से पावर परचेज एग्रीमेंट की स्वीकृति मिल गई है।
टीएचडीसी से भी मिलेगी एक्स्ट्रा बिजली
टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (टीएसडीसी) की ओर से कोटेश्वर बांध में पंप स्टोरेज परियोजना पूर्ण होने के बाद आगामी मार्च तक इससे विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसके लिए ऊर्जा निगम की ओर से ग्रीन एनर्जी के तहत टीएचडीटी को पंङ्क्षपग प्लांट के संचालन के लिए बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। दिन में निगम की ओर से जाने वाली बिजली को टीएचडीसी पूर्ण कोटे में देगी और रात के वक्त पीक आवर्स में वापस करेगी। इसके लिए वर्ष 2011-12 में टीएचडीसी और ऊर्जा निगम के बीच 25 साल के लिए अनुबंध हो चुका है।
dehradun@inext.co.in