Locker तोड़कर लाखों पर हाथ साफ
सबसे बड़ी घटना रायपुर थाना क्षेत्र के एकता विहार में हुई। यहां ऑटो मोबाइल सेक्टर केमिकल कारोबारी साहिल नरूला परिवार समेत रहते हैं। पिछले मंडे वह परिवार समेत किसी समारोह में दिल्ली गए थे। शनिवार सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे वह घर लौटे तो ताले टूटे मिले। अंदर गए तो लॉकर में रखे लाखों के सोने-चांदी के जेवरात, करीब 10 हजार कैश व घर से कैमरे और अन्य कीमती सामान गायब था। सूचना पर रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची व प्रारंभिक जांच पड़ताल की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Jewellery shop बनी निशाना
दूसरी घटना, शनिवार सुबह पटेलनगर के शिमला बाइपास स्थित गोरखपुर चौक पर ज्वेलरी शॉप में हुई। यहां नंदकिशोर वर्मा की ज्वेलरी शॉप है। सुबह घूमने निकले लोगों ने वर्मा की दुकान का शटर उखड़ा देखकर सूचना दी। नंद किशोर वहां पहुंचे व अंदर गए तो करीब एक लाख के चांदी के हजारों के जेवरात गायब थे। नंद किशोर सोने के जेवरात अपने संग घर ले जाते हैं, जबकि चांदी के दुकान पर ही रहते थे। सूचना पर पटेलनगर पुलिस मौके पर पहुंची व जांच पड़ताल की। तीसरी घटना, कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर के पास शशिकांत के अजंता स्टूडियो में हुई। शनिवार सुबह जब शशिकांत स्टूडियो का ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो छत उखड़ी थी। स्टूडियो में रखे करीब सवा लाख के आठ कैमरे व अन्य सामान गायब था। शशिकांत की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया।