देहरादून(ब्यूरो) दून में आगामी 8 व 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत कर रहे हैं। एफआरआई में होने वाले इस आयोजन के लिए तैयारियां को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। लेकिन, इसी दिन यानि 9 दिसंबर को आईएमए में पासिंग आउट परेड (पीओपी) का भी आयोजन हो रहा है। इस खास आयोजन के लिए देशभर से तमाम वे पैरेंट्स पहुंचेंगे, जिनके बच्चे आईएमए से पास आउट हो रहे हैं। जाहिर है कि इन दो आयोजनों को देखते हुए पुलिस के सामने ट्रैफिक मैनेजमेंट का चैलेंज आने वाला है। इस बात को पुलिस भी मान रही है। बताया जा रहा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए पुलिस मुख्यालय से लेकर आईजी व एसएसपी दून ऑफिस तक ट्रैफिक को लेकर लगातार मंथन चल रहा है।
अलर्ट मोड पर पुलिस
एसएसपी दून अजय सिंह ने कहा है कि दून में दो बड़े आयोजनों के दौरान ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। कहा, दून में आम लोगों के लिए ट्रैफिक बड़ा कंसर्न रहा है। सभी को अपने-अपने कार्यों के लिए शहर में निकलना है, आयोजन के दौरान बेहतर ट्रैफिक मेंटेन रह सके, इस पर पूर ध्यान रखा जा रहा है।
पुलिस जारी कर चुकी है फरमान
पुलिस ने बेहतर ट्रैफिक संचालन के लिए पहले ही नया फरमान जारी कर दिया है। सभी थाना प्रभारियों को कहा है कि जो भी एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस अपने संस्थानों में एनुअल फंक्शन या फिर धार्मिक संस्थाएं धार्मिक आयोजनों के तौर पर रैली निकाले तो वे खुद पार्किंग और निजी सुरक्षा का इंतजाम करें। कारण, हर स्थानों पर पुलिस सिक्योरिटी संभव नहीं है। थाना प्रभारियों को कहा गया है कि इसके बाद ही वे परमिशन जारी करें।
निशाने पर रहेंगे टेंपरेरी एन्क्रोचमेंट
इन आयोजनों को देखते हुए अब पुलिस के निशाने पर अस्थाई अतिक्रमण आ गए हैं। एसएसपी की ओर से स्पष्ट कर दिया है कि जहां भी टेंपरेरी अतिक्रमण नजर आएंगे, उन्हें हटा दिया जाएगा। जिससे ऐसे अस्थाई अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक संचालन में कोई दिक्कत न आए और लोगों को कोई परेशानी न हो पाए।
दून पुलिस का प्लान
-नो एंट्री जोन तैयार, भारी वाहनों पर सुबह 6 से रात 9 बजे तक रोक।
-ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए दूसरे राज्यों से आएगी पुलिस।
-राजधानी की सड़कों पर मौजूद अस्थाई अतिक्रमण हटेगा।
-स्कूलों के एनुवल फंक्शन पर खुद मैनेजमेंट करेगा पार्किंग के इंतजाम
-सिटी में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन का जिम्मा आयोजकों का।
इन इलाकों में ज्यादा दिक्कत
प्रेमनगर, बल्लूपुर चौक, बल्लीवाला चौक, घंटाघर, राजपुर रोड, धर्मपुर, रिस्पना पुल, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक
सीपीयू भी कम रह गई
जब वर्ष 2014 में सीपीयू का गठन किया गया था। तब दून में ट्रैफिक व्यवस्था व स्ट्रीट क्राइम पर कंट्रोल करने के लिए 30 दरोगा हुआ करते थे। लेकिन, अब इनकी संख्या 12 कर दी गई है। ऐसे ही सिपाहियों की संख्या 28 के बजाय 12 तक सिमट गई है।
दो बड़े आयोजन प्रस्तावित हैं। पुलिस ने ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोगों को दिक्कत न हो, ध्यान रखा जा रहा है। एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस, धार्मिक आयेाजन के लिए भी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
-अजय सिंह, एसएसपी दून।
dehradun@inext.co.in