स्थापना दिवस पर ढाई लाख कार्मिकों व पेंशनर्स कोडीए का गिफ्ट, चार प्रतिशत वृद्धि
-1 जुलाई से 4 माह तक अवशेष भत्ते का किया जाएगा नकद भुगतान
देहरादून, (ब्यूरो): स्टेट के ढाई लाख से अधिक राजकीय, सहायताप्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं और शहरी निकायों के कार्मिकों व पेंशनर्स को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सरकार ने महंगाई भत्ते का तोहफा दिया है। भत्ते में चार परसेंट वृद्धि का ऐलान किया गया है। उन्हें 34 परसेंट के स्थान पर बढ़ा हुआ 38 परसेंट महंगाई भत्ता बीती एक जुलाई से मिलेगा। 31 अक्टूबर तक यानी चार महीने के पुनरीक्षित महंगाई भत्ते के अवशेष का भुगतान नकद किया जाएगा। इसके अलावा एक नवंबर से यह भत्ता नियमित वेतन के साथ दिया जाएगा।
एक जुलाई से होगा भुगतान
-अब राज्य के कार्मिकों का 38 परसेंट हुआ डीए
-1 नवंबर से नियमित वेतन के साथ भुगतान
-34 के स्थान पर अब 38 परसेंट हुआ महंगाई भत्ता
-बीती एक जुलाई से मिल सकेगा भुगतान
-बढ़े हुए महंगाई भत्ते के भुगतान से सरकारी कोष पर बढ़ेगा बोझ
-वार्षिक आर्थिक भार 550 करोड़ रुपये का किया गया है अनुमानित
-मासिक मानदेय में 1800 से लेकर 5000 रुपये तक की वृद्धि
शासन ने जारी किया आदेश
केंद्र सरकार की तर्ज पर चार परसेंट बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने की पत्रावली को सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी का अनुमोदन मिलने के बाद शासन ने आदेश जारी कर दिया। आदेश के अनुसार 7वां वेतनमान ले रहे नियमित, पूर्णकालिक, कार्य प्रभारित कर्मचारियों और यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों को मूल वेतन में अनुमन्य महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 34 से बढ़ाकर 38 परसेंट प्रतिमाह किया गया है।
इन पर लागू नहीं होंगे आदेश
हाईकोर्ट के न्यायाधीशों, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, मेंबर्स और सार्वजनिक उपक्रम के कार्मिकों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। संबंधित विभाग अलग से आदेश निर्गत करेंगे। राजकीय कार्मिकों व पेंशनर्स को महंगाई भत्ता आगामी माह दिसंबर में देय नवंबर माह के नियमित वेतन के साथ मिलेगा। अंशदायी पेंशन योजना से कवर होने वाले कार्मिकों का पेंशन अंशदान नियोक्ता के अंश के साथ नई पेंशन योजना से संबंधित अकाउंट में जमा किया जाएगा। बाकी धनराशि नकद भुगतान होगी। बढ़े हुए महंगाई भत्ते के भुगतान से सरकारी कोष पर वार्षिक लगभग 550 करोड़ रुपये का व्ययभार पड़ेगा। इससे कार्मिकों के मासिक मानदेय में 1800 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक वृद्धि होगी।