आगामी 24 सितंबर को रेसकोर्स पुलिस लाइन ग्राउंड में होगा बाइकथॉन, सीजन-15 का आयोजन

देहरादून, 7 सितम्बर (ब्यूरो)। शहर की मोस्ट अवेटेड फन एंड फिटनेस एक्टिविटी बाइकथॉन-2023, सीजन-15वें सीजन के साथ फिर लौट रहा है। जाहिर है कि इस बार बाइकथॉन में इस बार आपके लिए काफी कुछ नया है। अपने साथियों के साथ ढेर सारा फन और मौज मस्ती के साथ साइकिल प्रेमी हो जाएं तैयार। एक्टिविटी को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए इस बार रजिस्ट्रेशन की दो कैटेगरीज रखी गई हैं। इसके साथ वेन्यू फिर से उसी स्पॉट रेसकोर्स पुलिस लाइन ग्राउंड को रखा गया है। जिसकी तिथि आगामी 24 सितंबर को तय की गई है। तो फिर देरी किस बात की। आप भी शुरू कर दीजिए अपना रजिस्ट्रेशन करना।

साइकिलिंग के फायदे
साइकिलिंग के कई फायदे हैं। इसमें पिटनेस तो पा ही सकते हैं। साथ ही एनर्जी को भी सेव कर सकते हैं। सीनियर सिटीजन व कई सालों से साइकिलिंग कर रहे वेद प्रकाश दुग्गल कहते हैं कि डेली साइकिलिंग न केवल एक्सरसाइज कराता है, बल्कि फिटनेस का भी सक्सेस मंत्रा है।

---------
::बाइकथॉन पर एक नजर ::
वेन्यू
रेसकोर्स पुलिस लाइन

डेट--
24 सितंबर

टाइम
सुबह 6.30 बजे

नॉलेज पार्टनर
साईंग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल

को-स्पांसर
-पंजाब नेशनल बैंक
-हिल फाउंडेशन ग्रुप ऑफ एजुकेशन

रजिस्ट्रेशन काउंटर
-दैनिक जागरण9आई नेक्स्ट कार्यालय पटेलनगर।
-न्यू नरूला साइकिल वक्र्स घंटाघर।


::माई फस्र्ट साइकिल
आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने अपनी साइकिल से जुड़ी यादें शेयर की। उनका कहना है कि वे बचपन से ही साइकिल राइडिंग का शौक रहते हैं। कहते हैं उनकी स्कूलिंग अधिकतर साइकिल की जरिए ही हुई। साइकिलिंग न केवल प्रदूषण मुक्त का अहसास करता है। बल्कि, फिटनेस और हेल्दी को भी फील करता है। आरटीओ बताते हैं कि अब भी वह लगातार साइकिलिंग किया करते हैं। कहते हैं कि उनकी लोगों से अपील रहती है कि ज्यादा से ज्यादा साइकिलिंग को बढ़ावा दें। साइकिल के प्रयोग से हेल्दी लाइफ के साथ बीमारियों से निजात मिल सकती है।