- 7 मित्र देशों के कैडेट्स भी शामिल
-अवार्ड सेरेमनी भी हुई सिम्पल

देहरादून, 8 जून (ब्यूरो)।
मुख्य परेड से पहले अकादमी में कमांडेंट परेड का आयोजन किया गया। कमांडेंट ने कहा कि नेतृत्व अधिकार नहीं, बल्कि उत्तरदायित्व है। आपका हर कार्य और निर्णय आपके अधीन लोग को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा कि एक सैन्य अफसर की अपने हरेक जवान के प्रति जिम्मेदारी बनती है। एक अधिकारी के रूप में आपको अपने इरादे और कार्यों की सत्यता व पवित्रता के आधार पर उनका सम्मान और विश्वास अर्जित करना होगा। उनके भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करें। ऐसे उदाहरण स्थापित करें कि वे गर्व से आपकी ओर देखें।

होगी साहस की परीक्षा
सैन्य जीवन में आने वाली चुनौतियों को पार करने की सीख भी कमांडेंट ने दी। कहा कि जितना आप सोचते हैं, उससे कहीं अधिक बार आपके नैतिक साहस की परीक्षा होगी। जैसे-जैसे आप जीवन में आगे बढ़ेंगे, वैसे-वैसे कई भटकाव, प्रलोभन आएंगे, लेकिन मजबूत चरित्र वाला एकच्सच्चा नेता हमेशा धैर्य दिखाएगा और सही रास्ते पर डटा रहेगा। उन्होंने कहा कि अकादमी में च्च्चतम दक्षता के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से कठिन कार्यों को पूरा करने का प्रशिक्षण दिया गया है। मुझे विश्वास है कि आप हर मोर्चे पर डटकर नेतृत्व करेंगे। साथ ही अपना मानवीय पक्ष भी मजबूत रखेंगे। विदेशी कैडेटों को उन्होंने प्रशिक्षण में सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए बधाई दी। कमांडेंट ने कहा कि यहां न केवल उन्होंने जीवनभर के लिए दोस्त बनाए हैं, बल्कि अपने देश का भी बहुतच्अच्छे ढंग से प्रतिनिधित्व किया।

अवार्ड सेरेमनी भी हुई सिंपल
भारतीय सैन्य अकादमी में कड़ा सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर सेना में अधिकारी बनने से महज कुछ कदम दूर जेंटलमैन कैडेट को उनकी काबिलियत का इनाम दिया जाता है। अभी तक प्री-पीओपी अवार्ड सेरेमनी में यह पुरस्कार प्रदान किए जाते थे। जिसमें कैडेट को व्यक्तिगत व सामूहिक उत्कृष्टता के लिए मेडल, रोलिंग ट्रॉफी व बैनर से नवाजा जाता था। पर अब यह आयोजन को सूक्ष्म कर दिया गया है। इसे अलग दिन करने के बजाए कमांडेंट परेड वाले कार्यक्रम में समाहित कर दिया गया है। कमांडेंट ने परेड के बाद कुछ कैडेट्स को पुरस्कार प्रदान किए। इससे अलावा आईएमए पाङ्क्षसग आउट में घोड़ा बग्घी की सालों पुरानी परंपरा को भी बंद कर दिया गया है। घोड़ा बग्घी मुख्य व विशिष्ट अतिथि को परेड मैदान तक लाने के लिए उपयोग की जाती थी, पर अब यह लोग काम में आएंगे।


इन्हें मिला सम्मान
-ब्रिगेड ऑफ द गार्डस मेडल बेस्ट इन सर्विस सब्जेक्ट- दङ्क्षपदर दीप ङ्क्षसह गिल
-राजपूत रेजिमेंट सिल्वर मेडल बेस्ट इन एकेडमिक्स- अनुज ङ्क्षसह कुशवाह
-जाट रेजिमेंट सिल्वर मेडल बेस्ट इन ओक्यू- अभिमन्यु ङ्क्षसह
-मोटिवेशन ट्रॉफी- नितेश रावत
-बांग्लादेश ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट- ङ्क्षकगा लहेंडूप भूटान
-चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर- कोहिमा कंपनी
-कमांडेंट बैनर- करिअप्पा बटालियन
दैनिक जागरण आईनेस्ट