देहरादून, (ब्यूरो): लाख कोशिशों के बावजूद राजधानी की सड़कों पर पसरे अंधेरे को लेकर गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने नाराजगी जताई। उन्होंने स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाने के साथ ही नगर निगम को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। जबकि, नगर निगम से अनुबंधित कंपनी ईईएसएल को गंभीरता से कार्य करने के लिए कहा। वहीं, कमिश्नर ने सिटी में शत-प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा उठान न होने पर भी कंपनियों से जवाब मांगा।

तीन दिन का दिया है समय
मंडे को गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर की समस्याओं पर चर्चा की। सबसे पहले उन्होंने स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए। यहां तक कि अनुबंधित कंपनी से खराब लाइटों को समय पर दुरुस्त न करने पर जवाब तलब किया। कमिश्नर ने कहा कि सीएम पोर्टल पर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं और उनका समय पर निस्तारण नहीं हो रहा है। निर्देश दिए कि तीन दिन के भीतर सभी लंबित शिकायतों का निस्तारण कर उन्हें रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजधानी की सड़कों पर अंधेरा रहने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वर्षाकाल के दौरान स्ट्रीट लाइट न जलने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है, ऐसे में इस दिशा में गंभीरता से कार्य किया जाए।

dehradun@inext.co.in