देहरादून (ब्यूरो) फ्राइडे को पटेलनगर, प्रेमनगर, मन्नूगंज, धामावाला, क्लेमेनटाउन समेत सिटी के तमाम इलाकों में गणेश महोत्सव की तैयारियों को फाइनल टच दिया गया। पंडालों को रंग विरंगी लाइटों से सजाया गया। वहीं, कई स्थानों पर गणपति की प्रतिमा को रंग देकर अंतिम रूप दिया। देर शाम तक शहर के कई क्षेत्रों से लाकर लोगों ने मूर्तियों को पंडाल में सजाया। जबकि, सैटरडे को क्षेत्र भ्रमण व पूजा अर्चना के बाद गणपति बप्पा को स्थापित किया जाएगा।
बाजारों में खरीदारों की रही भीड़
घरों में भी प्रतिमा स्थापित करने के लिए बाजार में खरीदारी की भीड़ रही। कुम्हार मंडी, धर्मपुर, रिंग रोड, डाकरा, पलटन बाजार, धामावाला जेसे बाजारों में लोगों ने छोटी से लेकर बड़ी गणपत्ति बप्पा की प्रतिमाएं खरीदी। इसके अलावा पटेलनगर, निरंजनपुर, जीएमएस रोड, चकराता रोड समेत विभिन्न जगहों पर सड़क किनारे प्रतिमा खरीदने के लिए भी भीड़ रही। देर शाम तक पूजा का सामान खरीदने के लिए पूजा सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिली।
dehradun@inext.co.in