- रायपुर थाने में पेपर लीक समेत अन्य मामलों में 21 अभियुक्तों पर लगाया गया गैंगस्टर एक्ट
- पुलिस गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तों की संपत्ति जब्त करने की भी कर रही है कार्रवाई


देहरादून, ब्यूरो: बीते दो महीने के अंदर देहरादून पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 45 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है, जबकि 71 लोगों को चिन्हित किए हैं। यही नहीं पुलिस धारा 14 (1) के तहत इनकी संपत्ति को भी जब्त करने की कार्रवाई कर रही है।

अंधिकांश भूमाफिया पर एक्शन
दिलचस्प बात यह है कि जिन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है उनमें अधिकांश आरोपी जमीनों पर अवैध कब्जे से जुड़े मामलों में बंदी हैं। फिलहाल सभी आरोपी अलग-अलग मामलों में जेल में बंद हैं। बताया गया कि जिन 45 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई, उनमें यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले से जुड़े आरोपी भी शामिल हैं। गैंगस्टर में सबसे ज्यादा 21 आरोपी रायपुर थाने के हैं। इसके अलावा थाना कैंट और पटेलनगर के 5-5, बसन्त विहार के 4, विकासनगर के 2, डोईवाला के 6, कोतवाली नगर के 2 शामिल हैं।

76 और भूमाफिया चिन्हित
देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि देहरादून में जमीनों पर अवैध कब्जे के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। इसके अलावा आर्थिक अपराध और अवैध नश से जुड़े मामलों पर भी पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है। पुलिस भू-माफिया पर नकेल कस रही है, ताकि पीडि़तों को राहत दिलाई जा सके। अभी 76 और ऐसे भू-माफिया को चिन्हित किया है, जिसके खिलाफ पर्याप्त सबूत है। जल्द ही इन पर भी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।

थानेवार की गई कार्रवाई
थाना मामले
कैंट 5
पटेलनगर 5
बसंत विहार 4
विकासनगर 2
डोईवाला 6
नगर कोतवाली 2
रायपुर 21

इन पर लगाया गया गैंगेस्टर
कैंट: जुगनू, सोनू यादव, सोनू कुमार, बिल्लू और गुलशन पर गैंगेस्टर लगाया गया है। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, नकबजनी के 6 अभियोग पंजीकृत है।
पटेलनगर: अनवर, इस्तेकार, सोनू राकिब पर लूट और नकबजनी और एनडीपीएस एक्ट तहत 8 अभियोग पंजीकृत हैं।
बसन्त विहार: फैजीनाथ, गोपीनाथ, गोरखनाथ, बुद्धि के विरूद्ध लूट, नकबजनी और मारपीट के 8 अभियोग पंजीकृत हैं।
विकासनगर: सुन्दरपाल, और कुलदीप के विरूद्ध विभिन्न थानों में लूट, नकबजनी, मारपीट, हत्या के प्रयास तथा आम्र्स एक्ट के कुल 6 अभियोग पंजीकृत हैं।
कोतवाली नगर: मनोज कुमार, राजीव अरोड़ा इन दा अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न थानों में धोखाधड़ी 4 अभियोग पंजीकृत हैं।
थाना डोईवाला: असद, वसीम, अमजद, शौकीन, शावेज और मिसम के विरूद्ध विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के कुल 3 मामले पंजीकृत हैं।
रायपुर: हाकम सिंह, सादिक मूसा, योगेश्वर राव और समेत 21 अभियुक्तगणों के खिलाफ जनपद के बाहर के विभिन्न थानों में सगंठित गिरोह बनाकर भर्ती परिक्षाओं में हुई धांधली को लेकर 3 अभियोग पंजीकृत हैं।
dehradun@inext.co.in