-रामनगर में प्रस्तावित जी-20 समिट की तैयारियां हुई तेज
-चीफ सेक्रेटरी ने पंतनगर से रामनगर तक का लिया जायजा
-जी-20 समिट की तैयारियां करने के अफसरों को दिए निर्देश

देहरादून, (ब्यूरो):
चीफ सेक्रेटरी ने पंतनगर एयरपोर्ट के कक्ष में उधमसिंहनगर व नैनीताल के अधिकारियों की बैठक लेते हुए जी-20 समिट से संबंधित सभी तैयारियों को समय से निर्देश दिए। कहा, राज्य के लिए यह गौरव का पल है कि राज्य में जी-20 समिट की तीन बैठकों का आयोजन होना है। रामनगर में होने वाली राउंड टेबल सम्मेलन में विदेशों से टॉप साइंटिस्ट शामिल होंगे और चीफ साइंस टेबल राउंड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। सीएस ने डायरेक्टर एयरपोर्ट को एयरपोर्ट का सर्वे कराते हुए वर्कप्लान तैयार कर एयरपोर्ट का ब्यूटिफिकेशन करने के निर्देश दिए। सीएस ने यह भी स्पष्ट किया कि जरूरत पडऩे पर एयरपोर्ट में मरम्मत, कलर करने, टॉयलेट्स के इंतजाम के भी निर्देश दिए। सिक्योरिटी के लिहाज से हेंगर, लॉन्ज व बाकी स्थानों पर सीसीटीवी इंस्टॉल करने के निर्देश दिए।

सीएस के कमिश्नर को निर्देश
-सम्मेलन में आने वाले विजिटर्स के लिए लाइजनिंग अफसर हो नियुक्त
-एयरपोर्ट सहित, डेलीगेट्स की एयरपोर्ट से रामनगर तक की यात्रा के दौरान तैनात हो एंबुलेंस।
-रामनगर में डॉक्टर्स व स्पेशलिस्ट टीम की भी हो तैनाती।
-आसपास के हॉस्पिटलों भी हाई अलर्ट मोड पर रखे जाएं।
-पुलिस प्रशासन का सटीक मूवमेंट व ट्रैफिक प्लान तैयार हो।

कला संस्कृति की झलक दिखेगी
जी-20 समिट के दौरान विदेशी डेलीगेट्स को राज्य की संस्कृति की झलक दिखाई जायगी। सीएस ने डायरेक्टर संस्कृति विभाग को राज्य की संस्कृति की झलक से विदेशी डेलीगेट्स को रूबरू कराने के निर्देश दिए। कहा, रामनगर में आयोजित होने वाली जी-20 समिट के जरिए उत्तराखंड की वादियों के साथ ही संस्कृति से डेलीगेट्स को रूबरू कराया जाएगा। इससे राज्य को अपनी एक खास पहचान मिलेगी। डायरेक्टर संस्कृति विभाग को इसके लिए वर्कप्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

सीएस किया विजिट
-पंतनगर एयरपोर्ट से रूद्रपुर-दोराहा-बाजपुर गडप्पू-रामनगर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण
-एनएच के अभियंताओं को सड़कों की व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश
-सड़कों पर साइनेज, सुरक्षात्मक उपाय, सड़कों पर सही मार्किंग करने के निर्देश
-डिवाइडर्स पेंट कराने, दूरी सूचक पत्थरों माइलस्टोन को सही कराने व रोड तैयार करने के आदेश।
-जी-20 समिट के बड़े लेवल पर प्रचार प्रसार के लिए डीएम को निर्देश
-हर 20 किमी की दूरी पर होर्डिंग, बैनर व आउटडोर एक्टिविटी से होगा प्रचार-प्रसार

सीएस ने रामनगर
इसके पश्चात मुख्य सचिव ने रामनगर पहुंचकर सीआरवीआर, ताज, नमहा होटल का मौके का मुआयना कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा, विदेशी डेलीगेट्स के आवासीय व भोजन आदि के इंतजाम होंगे।
dehradun@inext.co.in