-विदेशी मेहमानों ने किया परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा आरती में किया प्रतिभाग
-आज से मुख्य आयोजन, नरेंद्र नगर स्थित होटल वेस्टिन में होगा अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र पर मंथन
देहरादून, 25 मई (ब्यूरो)। जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों का उत्तराखंड पहुंचने का सिलसिला ट्यूजडे से शुरू हुआ, जो वेडनसडे को भी जारी रहा। शाम को परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस की अंतरराष्ट्रीय महासचिव डॉ। साध्वी भगवती सरस्वती के सानिध्य में हुई गंगा आरती शामिल होने 20 देश के प्रतिनिधि स्वर्गाश्रम के परमार्थ निकेतन घाट पहुंचे। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद ने कहा कि यह जी-20 से जी-ऑल की यात्रा है। आज 20 देश हैं और आने वाले दिनों में 200 देश यहां पर आकर भारतीय संस्कृति के दर्शन करेंगे। कहा, सद्भाव, समरसता व समन्वय की संस्कृति और विविधता में एकता, यही भारत की सांस्कृतिक महानता है। कहा, देश के यशस्वी पीएम नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में पूरा देश आकार ले रहा हैं। सीएम के रूप में पुष्कर ङ्क्षसह धामी का युवा व कुशल नेतृत्व उत्तराखंड को सतत विकास की ओर ले जा रहा है। डॉ। साध्वी भगवती ने कहा कि परमार्थ निकेतन में गंगा आरती स्वामी चिदानंद के मार्गदर्शन में वर्ष 1997 में शुरू की गई थी। वर्तमान में इसकी ख्याति पूरे विश्व में है।
::जी-20 सम्मेलन पर एक नजर::
-जी-20 सम्मेलन में भारत समेत 20 देशों के प्रतिनिधि ले रहे भाग।
-जी-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच
-जी-20 भ्रष्टाचार रोधी कार्य समूह की स्थापना वर्ष 2010 में की गई
-भ्रष्टाचार मुकाबले के लिए जी-20 देशों की विधिक प्रणालियों के बीच न्यूनतम साझा मानक स्थापित करना
-जी-20 शिखर सम्मेलन हर वर्ष एक क्रमिक अध्यक्षता में होता है आयोजित।
-शुरुआत में जी-20 व्यापक आर्थिक मुद्दों पर था केंद्रित, बाद में एजेंडे में हुआ विस्तार।
-व्यापार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन व भ्रष्टाचार-विरोध हुआ शामिल
बॉक्स
नरेंद्र नगर में मुख्य आयोजन
भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत रामनगर में हुई बैठक के बाद अब दूसरी बैठक थर्सडे को नरेंद्र नगर स्थित होटल वेस्टिन में होगी। बैठक में शामिल होने के लिए कई देशों से करीब 80 प्रतिनिधि वेडनसडे शाम तक पहुंच गए। जी-20 के भ्रष्टाचार निरोधक कार्य समूह (एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप) के 5 दिवसीय बैठक की शुरुआत वेडनसडे को परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा आरती से हो गई। मुख्य आयोजन 25 से 27 मई तक टिहरी के नरेंद्र नगर में होगा। इसके बाद आखिर में सभी मेहमान 28 मई को आणी गांव का भ्रमण भी करेंगे। उद्घाटन मौके पर राज्यपाल ले। जन।गुरमीत ङ्क्षसह (रिटा।), सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी व मंत्रिमंडल के सदस्य समेत अन्य गेस्ट व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी-20 सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। रक्षा राज्यमंत्री जम्मू कश्मीर में आयोजित हुए जी-20 सम्मेलन में सम्मिलित होकर लौटे हैं।