डीजीपी ने मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान को लेकर की वीसी
देहरादून, 11 अगस्त (ब्यूरो)। डीजीपी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत Óमेरी माटी मेरा देशÓ अभियान को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें। इस दौरान उत्तराखंड पुलिस की सभी इकाइयां मिलकर जनपद स्तर पर विशेष मार्च का आयोजन करें और अमृतकाल के पंचप्रण की शपथ ली जाए। उन्होंने सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया कि हेट स्पीच के मामलों में सवोच्च्च न्यायालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें। इन मामलों में स्वत: संज्ञान लेकर तत्काल केस दर्ज करते हुए कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। डीजीपी ने कहा कि भू-माफियाओं, ड्रग्स माफियाओं, नौकरी लगाने, विदेश भेजने एवं चिट फंड आदि के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध रूप से अर्जित की गई संपति कुर्क करने के लिए एक अगस्त से Óआपरेशन प्रहारÓ अभियान चलाया गया है। अभियान में अधिक से अधिक कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर निर्देश::
-सतर्कता बरती जाए।
-होटल, बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर हो चेङ्क्षकग
-संवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।
dehradun@inext.co.in