देहरादून (ब्यूरो) एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि अजबपुर कलां निवासी बजाज फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक सन्नी जैन ने इस मामले में जून 2023 में शिकायत दर्ज कराई थी। सन्नी को व्हाट््सएप पर एक अपरिचित व्यक्ति का संदेश आया था, जिसने खुद को करियर बिल्डर कंपनी के मानव संसाधन विभाग का अधिकारी बताया। उसने सन्नी को प्रतिदिन तीन से आठ हजार रुपये कमाने का झांसा देकर नौकरी का प्रलोभन दिया। साथ ही, दो लिंक भेजकर सन्नी को मोबाइल फोन पर टेलीग्राम एप डाउनलोड करने को कहा और फिर उन्हें अपने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ लिया। इसके बाद आरोपी ने सन्नी का मोबाइल हैक कर लिया। 25 जून को सन्नी के मोबाइल पर बैंक खाते से 30 हजार रुपये कटने का संदेश आया। उन्होंने बैंक जाकर जानकारी की तो पता चला कि खाते से 30 हजार रुपये नहीं, बल्कि 14 लाख 18 हजार रुपये निकाले गए हैं।

घर से दबोचा आरोपी
प्रकरण में एसटीएफ ने साइबर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि यू-ट््यूब वीडियो लाइक और सब्सक्राइब कर लाभ कमाने के नाम पर पीड़ित से धोखाधड़ी की गई है। घटना में इस्तेमाल मोबाइल नंबर और निकाली गई धनराशि की जानकारी प्राप्त करने पर आरोपी की पहचान हरमीत सिंह बेदी निवासी थाना डिविजन नंबर-सात, चंडीगढ़ रोड (लुधियाना) के रूप में हुई। हाल ही में एसटीएफ को पता चला कि हरमीत लुधियाना में मौजूद है। इस पर एक टीम लुधियाना भेजी गई, जिसने शनिवार को आरोपी को उसी के घर में दबोच लिया। उससे घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन, चेक बुक व अन्य दस्तावेज बरामद हुए।

ऐसे करते हैं धोखाधड़ी
एसटीएफ के अनुसार, गिरोह के सदस्य नामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर आमजन से वाट््सएप, ई-मेल व अन्य माध्यम से संपर्क कर पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देते हैं। फिर वह विभिन्न यू-ट््यूब वीडियो लाइक व सब्सक्राइब करने का टास्क देते हैं और उसमें निवेश कर अधिक लाभ कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी करते हैं। आरोपी इस काम के लिए फर्जी सिम और फर्जी दस्तावेजों से खोले गए बैंक खातों का उपयोग करते हैं। टेलीग्राम चैनल का संचालन दुबई से किया जा रहा है। ठगी गई रकम क्रिप्टो ट्रेडिंग में लगाई जाती है।