- दावा, पूरे देश में फैला हुआ है जाल, हिमालयन हेली सर्विस का बताते थे कर्मचारी

देहरादून (ब्यूरो): आरोपियों की पहचान सन्नी राज निवासी ग्राम मोहब्बतपुर, पोस्ट पन्हेसा, थाना शेखोपुर सराय, जनपद शेखपुरा, बिहार और बाबी रविदास निवासी ग्राम मोहब्बतपुर, पोस्ट पन्हेसा, थाना शेखोपुर सराय, जनपद शेखपुरा, बिहार के रूप में हुई है। इन दोनों आरोपियों से पांच मोबाइल व 4 सिमकार्ड भी बरामद किए गए हैं।

यात्री ले रहे ऑनलाइन की हेल्प
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार वर्तमान समय में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है। जिसके लिए तमाम राज्यों से श्रद्धालु केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की मदद लेना चाह रहे हैं। ऐसे में ये श्रद्धालुओं को हेली टिकट के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करवाने की जल्दी है। जाहिर है कि वे वेबसाइट का सहारा ले रहे हैं। लेकिन, वेबसाइट के चक्कर में फ्रॉड उन्हें अपने चंगुल में फंसा ले रहे हैं। खास बात ये है कि ऑनलाइन सक्रिय साइबर ठग भी साइबर क्राइम करने के लिए समय के साथ ही फ्रॉड करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं।

इन राज्यों के पीडि़त शामिल
-राजस्थान
-तेलंगाना
-तमिलनाडू
-यूपी
-उत्तराखंड

पीडि़तों ने वाट्सएप पर किया संपर्क
फिलहाल, इसी कड़ी में एसटीएफ ने हेली सेवा के नाम पर देशभर में धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बिहार के जिला शेखपुरा से अरेस्ट किया है। एसटीएफ के मुताबिक आरोपियों ने खुद को हिमालयन हेली सर्विस का कर्मचारी बताया था। वहीं, पीडि़तों के वाट््सएप पर भी संपर्क किया। एसटीएफ के अनुसार गिरोह के अन्य सदस्यों व मुख्य सरगना की पुलिस को तलाश जारी है। इसके लिए आरोपियों के बैंक अकाउंट को खंगाला जा रहा है। जबकि,उनके संपर्क में आने वाले ठगों के लिए भी दबिश दी जा रही है।

इनके साथ किया फ्रॉड
-फर्जी आईडी भेजकर उत्तराखंड के प्रकाश चंद्र पुरोहित के साथ 61500 रुपये
-राजस्थान के जयपुर निवासी जस्टिन जोसेफ के साथ 33,000 रुपये
-तमिलनाडू निवासी डेकेएस मूर्ती के साथ 48,947 रुपये
-गुजरात निवासी अशोक कुमार के साथ 30,000 रुपये

35 वेबसाइट को करवाया बंद
एसटीएफ ने जांच के दौरान हेली सेवा से जुड़ी 35 फर्जी वेबसाइट बंद करवाई गई हैं। साइबर ठगों ने यह वेबसाइट ठगी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए बनाई हुई थी। साइबर ठग फर्जी वेबसाइट तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करते हैं। इसके बाद यदि कोई व्यक्ति हेली सेवा के लिए उन्हें फोन करता है, तो आरोपी उसे अपने जाल में फंसाकर फ्रॉड कर लेते हैं।

पड़ताल में चौंक गई एसटीएफ
-साइबर ठगों का बिहार में बना हुआ है बड़ा गिरोह
-ठगों को बांटी जाती हैं अलग-अलग जिम्मेदारियां
-एक टीम केवल तैयार करती है फर्जी वेबसाइट
-दूसरी टीम को केवल अकाउंट खुलवाने का जिम्मा।
-तीसरी टीम फोन करने का सौंपा जाता है जिम्मा
-चौथी टीम का काम, पैसे को अकाउंट में ट्रांसफर करना व निकालना
-ठगों की टीम एक दूसरे को नहीं पहचानते

ऐसे देते हैं घटनाओं को अंजाम
ठग अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी आईडी पर मोबाइल फोन व सिमकार्ड लेते हैं। इसके बाद हेली सेवा कंपनियों की फर्जी आईडी बनाकर हेली सेवा कंपनियों के नाम से वेबसाइट तैयार करते हैं। ऑनलाइन बुङ्क्षकग के लिए अपने मोबाइल नंबर को वाट््सएप एपीआई के जरिए उस वेबसाइट से कनेक्ट कर देते हैं। पीडि़तों की ओर से हेली सेवा टिकट की ऑनलाइन बुङ्क्षकग के लिए वेबसाइट पर विजिट करने पर व क्लिक करने पर ठगों के वाट््सएप नंबर से संपर्क हो जाता है। ठग पीडि़तों को हेली सेवा कंपनियों की फर्जी आईडी भेजकर टिकट बुङ्क्षकग के लिए भरोसा दिलाकर अपने फर्जी बैंक खातों में धनराशि डलवा देते है।

ये वेबसाइट कराई गईं बंद

-https://www.helicopterticketbooking.in/
-https://radheheliservices.online
-https://kedarnathticketbooking.co.in/
-https://heliyatrairtc.co.in/
-https://kedarnathtravel.in/
-https://instanthelibooking.in
-https://kedarnathticketbooking.in/
-https://kedarnathheliticketbooking.in/
-https://helicopterticketbooking.co.in/
-https://indiavisittravels.in/
-https://tourpackage.info
-https://heliticketbooking.online
-http://vaisnoheliservice.com/
-https://helichardham.in/
-https://irtcyatraheli.in/
-http://katraheliservice.com/
-https://helipadticket.in
-https://www.aonehelicopters.site/
-https://vaishanotravel.com/
-http://vaishnotourist.com/
-https://kedarnathhelijounery.in/
-https://wavetravels.in/
-https://takeuptrip.com
-https://www.onlinehelicopterticketbooking.online
-https://kedarnath-dham.heliindia.in/
-https://www.chardhamhelicoptertours.in
-https://maavaishnodevitourstravel.in
-https://kedarnathheliticket.in/
-https://chardhamtravelticket.in/
-https://onlinehelicopterticketbooking.com/
-https://flytopeak.com
-https://flighter.online
-https://katrahillsservice.live/
-http://kedarnathhelipadticket.in/
-https://tourchardham.in/