- स्मार्ट सिटी में लाखों लीटर पानी सड़क पर हो रहा बर्बाद
- रात को जेसीबी ने खोदी सड़क, पाइपलाइन जगह-जगह लीक
देहरादून (ब्यूरो): मशीन से की गई खोदाई से कई जगह पर पानी की लाइन डैमेज हो गई। सुबह पाइपलाइन पर पानी चलते ही जगह-जगह फव्वारे फूट पड़े। एक जगह तो बीच रोड पर फव्वारा देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में यहां पर लोगों पत्थर रखे और स्मार्ट सिटी को सूचना दी। इस दौरान कई घंटे तक लाखों लीटर पानी सड़क पर बर्बाद हुआ। व्यापारियों ने इस पर कड़ा आक्रोश जताया है।
जेसीबी से खोदी जा रही सड़क
कुछ दिन पूर्व क्षेत्रीय विधायक खजान दास की दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में यह तय किया गया था कि सड़क बिना खोदे बनाई जाए। खोदने पर पानी, बिजली और सीवर की लाइन डैमेज हो सकती है। सभी ने इस पर सहमति जताई, लेकिन बीती रात्रि को पीडब्ल्यूडी पीआईयू स्मार्ट सिटी ने रोड बनाने का काम शुरू किया। जेसीबी से सड़क खोदी गई, जिससे 3-4 जगहों पर पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि पानी की यह नई लाइन हाल ही में बिछाई गई है।
लंबे समय से व्यापारी परेशान
व्यापारी नेता पंकज मैसोन ने कहा कि पलटन बाजार के व्यापारी पिछले दो साल से परेशान हैं। कभी पानी की लाइन, कभी सीवर और कभी बिजली लाइन बिछाने के नाम पर कई बार सड़क खोदी गई, जिससे व्यापारियों को परेशानी झेलनी पड़ी। व्यापार पर भी इसका असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पानी की लाइन ज्यादा गहरी नहीं बिछाई गई है। यदि जेसीबी से रोड खोदी गई, तो काफी परेशानी होगी, बीती रात्रि को मशीन से खोदी गई सड़क से वही हुआ जिसके बारे में लगातार व्यापारी कहते आ रहे हैं।
एक दूसरे पर डाल रहे जिम्मेदारी
व्यापारी नेता दिव्य सेठी का कहना है कि स्मार्ट सिटी के कार्य को लेकर वह पहले भी दिक्कतें झेल चुके हैं। पानी की लाइन टूटती है तो स्मार्ट सिटी जल संस्थान और जल संस्थान स्मार्ट सिटी पर जिम्मेदारी डाल देते हैं। सड़क और बिजली का भी यही हाल है। व्यापारी अधिकारियों के चक्कर काटते रहते हैं। नतीजातन व्यापारियों को खुद ही काम करना पड़ता है। धामावाला में मुकुल सती ने चार बार पानी की लाइन खुद ही बना ली, जिस पर उनके 50 हजार से अधिक खर्च होने बताए गए हैं।
नुकसान की भरपाई को तैयार रहे स्मार्ट सिटी
पलटन बजार स्थित कोतवाली से लक्खीबाग चौकी तक सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। दून वैली व्यापार मंंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने कहा कि व्यापारी अब चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि नुकसान की भरपाई के साथ ही जितने दिन दुकान बंद रहेगी उसका हर्जाना स्मार्ट सिटी को भरना पड़ेगा। साथ ही विभागीय अधिकारियों के खिलाफ भी व्यापारी मोर्चा खोलेंगे।
dehradun@inext.co.in