देहरादून, (ब्यूरो): दून की संकरी सड़कों पर फुटपाथों पर जगह-जगह कब्जे लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन रहे हैं। कोढ़ पर खाज यह है कि सिटी में कई सड़कों पर फुटपाथ नहीं हैं, जहां हैं भी तो वहां कब्जा होने से फुटपाथ दिखते नहीं हैं। कई जगह फुटपाथ सड़क जैसे चौड़े बना दिए। शहर के सबसे बड़े पलटन बाजार समेत तमाम मार्केट में फुटपाथों पर कब्जे किए गए हैं। कई सड़कों पर शाम को फुटपाथ पर पूरी मार्केट सज जाती है। कहीं फुटपाथों पर दुकानें चल रही हैैं तो कहीं वाहन पार्क किए जा रहे हैं। आलम यह है कि कई बाजारों में लोगों को पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं है। जानकारों की मानें तो जब तक नियम सख्ती से लागू नहीं किए जाते, तब तक फुटपाथ कब्जे से मुक्त नही होंगे।
फुटपाथ पर सज रही दुकानें
सिटी में रिवाज सा आ गया है कि दुकान चाहे छोटी हो या बड़ी। फुटपाथ पर सामान सजाना ट्रेंड बन गया है। व्यापारी दुकानों के बाहर रोड किनारे बनाए गए फुटपाथ को अपना समझते हैं। कोई भी फुटपाथ ऐसा नहीं बचा है जहां कब्जा न हो। आलम यह है कि फुटपाथों पर जगह-जगह वाहन खड़े रहते हैं। कहीं दुकानें तो कहीं व्हीकल रिपेयरिंग शॉप भी संचालित होती नजर आती हैं।
फुटपाथ पर धड़ल्ले से पार्किंग
फुटपाथ होते हुए भी पब्लिक को फुटपाथ पर चलने की जगह नहीं मिल पा रही है। शहर का सबसे बड़ा पलटन बाजार हो या मोती बाजार, मच्छी बाजार, झंडा चौक, राजपुर रोड, घंटाघर हो या शहर के अन्य बाजार। ये सभी बानगी भर हैैं। यह स्थिति लगभग शहर के सभी मुख्य मार्गों और बाजारों की बनी हुई है। फुटपाथ पर बेरोक टोक पार्किंग की जा रही है। पुलिस के सामने स्टॉल सज रहे हैं।
शाम को लग जाता घंटो जाम
सिटी का दिल कहलाए जाने वाला घंटाघर से लेकर पल्टन बाजार, गांधी रोड, तहसील चौक, प्रिंस चौक, सहारनपुर रोड, कांवली रोड, राजपुर रोड, सुभाष रोड, करनपुर, ईसी रोड, धर्मपुर, हरिद्वार बाईपास रोड, आईएसबीटी, शिमला बाईपास रोड तक फुटपाथ चलने लायक जगह नहीं है। फुटपाथ पर पूरे दिन ऑटो-ई-रिक्शा खड़े रहते हैैं। इक्का-दुक्का जगहों पर जहां फुटपाथ थोड़ा दिखाई देते हैं वहां पर फल, सब्जी से लेकर फास्ट फूड के ठेले सज जाते हंै। कहीं पर दुकानदारों ने पूरा फुटपाथ घेर रखा है, तो कहीं पर फुटपाथ पर रिपेयरिंग शॉप चल रही है। फुटपाथों पर पार्किंग के चलते लोगों को चलने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है।
यहां सबसे ज्यादा कब्जे
पलटन बाजार
गांधी रोड
तहसील चौक
प्रिंस चौक
सहारनपुर रोड
कांवली रोड
राजपुर रोड
सुभाष रोड
करनपुर
ईसी रोड
धर्मपुर
हरिद्वार रोड
आईएसबीटी
शिमला बाईपास रोड
यहां नहीं फुटपाथ
घंटाघर
चकराता रोड
राजपुर रोड
ईसी रोड
आराघर
बलबीर रोड
लक्ष्मी रोड
कारगी रोड
हरिद्वार बाईपास
धर्मपुर
जोगीवाला
बद्रीपुर रोड
विधानसभा रोड
दून यूनिवर्सिटी रोड
चंदर नगर
त्यागी रोड
पलटन बाजार में नाम के फुटपाथ
हार्ट ऑफ द सिटी पलटन बाजार। कहने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट हो गया है। मार्केट के ब्यूटिफिकेशन के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं। यहां हाईटेक सुविधाओं की बात कही जा रही है। पानी की लाइन बदल ली। रोड चौड़ी कर टाइल्स लगाई गई हैं। साइन बोर्ड के अलावा दुकानों के बोर्ड में समरूपतता लाने के लिए एक जैसा कलर कर दिया गया है। लेकिन, यहां तो दुश्वारियां बरकरार हैं। बेतरतीब ट्रैफिक, फुटपाथ पर कब्जे, नो पार्किंग में पार्किंग। ये सभी पुरानी दिक्कतें यथावत हैं। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी व्यवस्थाएं जस की तस बनी हुई है।
पुलिस को कब्जे नहीं आते नजर
डिस्पेंसरी रोड से धामावाला और तहसील चौक तक पूरा ट्रैफिक दिनभर रेंगता रहता है। यहां भी फुटपाथ पर कब्जा ही कब्जा नजर आता है। यहां चलने की जगह पर वाहन पार्क किए जाते हैं। राजीव गांधी कॉम्पलेक्स के बाहर सड़क से अवैध पार्किंग तक वसूलने की कई बार पुलिस को शिकायतें मिली है। लेकिन, इसके बावजूद नगर निगम व पुलिस को फुटपाथों पर कब्जे नजर नहीं आते हैं।
फुटपाथ पर कब्जे हटने से होगा ये सुधार
- ट्रैफिक व्यवस्था होगी सुदृढ़, जाम से मिलेगा छुटकारा
- लोगों को चलने के लिए मिल जाएगी जगह
- सड़क की जगह फुटपाथ पर चलना सुरक्षित
- फुटपाथ पर चलने से एक्सीडेंट से बच सकते लोग
- नियम बने सख्त, नियम का हो सख्ती से पालन
- पुलिस रखे लगातार फुटपाथ पर नजर
- बार-बार चालान भुगतने वालों पर दर्ज हो केस
- सख्त कदम उठाए जाने के बाद ही फुटपाथ व्यवस्था में सुधार की उम्मीद
dehradun@inext.co.in