देहरादून (ब्यूरो)। यात्रा सीजन के दौरान सबसे ज्यादा समस्या पार्किंग की होती है। पार्किंग की ठीक व्यवस्था न होने के कारण बड़ी संख्या में वाहन सडक़ों के किनारे पार्क कर दिये जाते हैंं। इससे ट्रैफिक की समस्या बढ़ जाती है। इस बार हरिद्वार में सबसे ज्यादा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है, हालांकि ऋषिकेश में कम व्यवस्था है। हरिद्वार में कुल 38 स्थाई और अस्थाई पार्किंग स्थल बनाये गये हैं। इनमें 2,34,410 वाहन पार्क किये जा सकते हैं। ऋषिकेश में 4 पार्किंग स्थल बनाये गये हैं, इनमें 450 वाहनों की पार्क किये जाने की सुविधा है।

अन्य जिलों में भी पार्किंग स्थल
यात्रा रूट पर पडऩे वाले अन्य जिलों में भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। चमोली जिले में 31 पार्किंग स्थल बनाये गये हैं, जिनमें 1812 वाहन पार्क हो सकेंगे। इसी तरह उत्तरकाशी में 22 पार्किंग स्थलों में 1140, टिहरी में 22 पार्किंग स्थलों पर 2005, पौड़ी में 30 पार्किंग स्थलों पर 2365 और रुद्रप्रयाग में 17 पार्किंग स्थलों पर 2175 वाहनों का पार्क करने की व्यवस्था की गई है।

47 सीजनल चौकियां
यात्रा रूट पर विभिन्न जिलों के 46 स्थाई थानों और 68 रिपोर्टिंग चौकियों के अलावा यात्रा सीजन में 26 वाच एंड वार्ड पुलिस चौकियां और 47 सीजनल चौकियां भी बनाई गई हैं। ट्रैफिक पुलिस निदेशालय के अनुसार उत्तरकाशी में 12, टिहरी में 2, चमोली और रुद्रप्रयाग में 5-5, पौड़ी में 3, देहरादून में 7 और हरिद्वार में 13 सीजनल चौकियां बनाई गई हैं।

क्रेन, हाइड्रा, टोइंग वाहन भी
गलत जगह पार्किंग के कारण होने वाले जाम की स्थिति से निपटने के लिए ऐसे वाहनों को क्रेन आदि मशीनों से उठाने की भी व्यवस्था की गई है। इसके लिए सभी जिलों में क्रेन हाइडद्या व इंटरसेप्टर के साथ ही टाइंग वाहनों की भी व्यवस्था की गई है। इस तरह से सबसे ज्यादा 12 वाहन देहरादून जिले में खासकर ऋषिकेश में तैनात रहेंगे। हरिद्वार में 9 वाहनों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा चमोली और टिहरी में 2-2, उत्तरकाशी व पौड़ी में 3-3 और रुद्रप्रयाग में 5 टोइंग वाहन व क्रेन तैनात रहेंगी। 29 हाईवे पेट्रोल और हाईवे ट्रैफिक पेट्रोल यूनिट भी यात्रा सीजन के दौरान तैनात रहेंगी। चमोली, उत्तरकाशी व टिहरी में 4-4 यूनिट, हरिद्वार और देहरादून में 6-6 यूनिट, रुद्रप्रयाग में 3 और पौड़ी में 2 पेट्रोल यूनिट की व्यवस्था की गई है।

133 प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस
कुल 133 जगहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इसके लिए 9 इंस्पेक्टा, 9 ट्रैफिक एसआई, 30 ट्रैफिक हेड कांस्टेबल, 175 ट्रैफिक कांस्टेबल, 299 होमगार्ड और 59 पीआरडी के जवान नियुक्त किये जाएंगे। हरिद्वार जिले में 71 जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनात रहेगी। जबकि उत्तरकाशी में 11, टिहरी में 24, चमोली में 12, रुद्रप्रयाग में 6, देहरादून में 8 और पौड़ी में एक जगह ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी र तैनात रहेगी।