देहरादून (ब्यूरो)
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि किसानों को समृद्ध बनाने के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों के तहत सभी किसानों से शत-प्रतिशत दलहन, तिलहन व मक्का की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नेफेड (नेशनल एग्रीकल्चर कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन आफ इंडिया) करेगा। उन्होंने सहकारिता को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए। बैठक में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में बुनियादी सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित करने जोर दिया गया। गृह मंत्री शाह की अध्यक्षता में सैटरडे को टिहरी के नरेंद्र नगर के द वेस्टइन रिजॉर्ट एंड स्पा, हिमालयाज में आयोजित हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24 वीं बैठक में कई विषयों पर मंथन हुआ।
लिए गए ये फैसले
-कोदो व कुटकी जैसे श्रीअन्न का न्यूनतम समर्थन मूल्य रागी के बराबर करने पर लगी मुहर
-देश में गठित होंगी दो लाख पेक्स, 5 किमी के दायरे में हर गांव में मिलेगी बैंकिंग सुविधा
-लाख उत्पादन को संशोधित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में शामिल करने को कृषि अनुसंधान परिषद से स्टडी कराने का फैसला
-किसानों को दिए जा रहे किसान क्रेडिट कार्ड, छत्तीसगढ़ समेत बाकी राज्यों के लाख उत्पादन से जुड़े उत्पादकों को मिला फायदा।
बदली परिषदों की भूमिका
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में क्षेत्रीय परिषदों की भूमिका सलाहकार से बदलकर एक्शन प्लेटफॉर्म के रूप में कारगर साबित हुई है। पीएम ने हमेशा संघवाद की भावना को मजबूत करने पर जोर दिया है। क्षेत्रीय परिषदों ने समस्याओं का समाधान निकालने, वित्तीय समावेश बढ़ाने के साथ ही नीतिगत बदलाव में उत्प्रेरक की भूमिका निभाई है।
उतारी टीम इंडिया की अवधारणा
गृह मंत्री ने कहा कि मध्य क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्य देश में कृषि पशुपालन, अनाज उत्पादन, खनन, जल आपूर्ति और पर्यटन के प्रमुख केंद्र हैं। इन राज्यों के बिना जलापूर्ति की कल्पना नहीं की जा सकती। मध्य क्षेत्रीय परिषद के राज्यों ने पीएम के टीम इंडिया की अवधारणा को जमीन पर उतारा है।
इन विषयों पर भी हुई चर्चा
-पांच किमी के दायरे में हर गांव तक बैंकिंग सुविधा
-देश में दो लाख नई प्रारंभिक कृषि लोन सहकारी कमेटियों (पेक्स) का गठन
-रॉयल्टी और खनन संबंधित विषयों पर भी हुई चर्चा।
यूपी और उत्तराखंड के सीएम हुए शामिल
बैठक में उत्तराखंड के सीएम के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। जबकि, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के अलावाराज्यों के चीफ सेक्रेटरी व अधिकारी मौजूद रहे।