देहरादून(ब्यूरो) दून पुलिस ने बीती 14 दिसंबर को दून सिटी में ट्रैफिक मैनेजमेंट, धरना प्रदर्शन, जुलूस और अस्थाई अतिक्रमण को लेकर फ्लाइंग हॉक की लॉन्चिग की थी। इसके तहत तय किया गया था कि दून में थर्ड आई यानि ड्रोन से शहर पर नजर बनाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट को नाम दिया गया था फ्लाइंग हॉक। करीब 6 दिन पूरे हो चुके हैं, पुलिस पूरी तहत अपने प्रोजेक्ट के साथ एक्शन मोड में है। हर रोज तमाम वॉयलेशन पर चालान किए जा रहे हैं। ट्यूजडे को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने ड्रोन के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का जायजा लिया। पाया कि कंट्रोल रूम में सुबह से लेकर शाम तक एक एसआई के आलावा करीब आधे दर्जन से ज्यादा कर्मचारी मुस्तैद हैं। हर पल शहर की गतिविधि पर नजर बना रहे हैं। जहां पर भी ट्रैफिक की दिक्कत आ रही है। सॉल्व करने में पूर शिद्दत से जुटे हुए हैं।
ऐसे कर रहे हैं काम
ड्रोन का लगातार सिटी में मूवमेंट बना हुआ है। जैसे ही नो पार्किंग, व्हाइट लाइन में व्हीकल खड़े दिखते हैैं। ड्रोन वाहन के करीब पहुंचकर पिक्चर क्लिक कर देता है। पिक्चर सीधे पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंच जाती है। 5 मिनट का समय देकर वॉकी-टॉकी से मैसेज वाहन स्वामी तक पहुंचाया जाता है, इसके बाद अगर वाहन नहीं हटाया जाता तो तत्काल पीओएस मशीन के जरिये ऑनलाइन चालान व्हीकल ओनर को भेज दिया जाता है।
इन पर नजर रख रहे ड्रोन
-नो पार्किंग जोन में वाहन तो पार्क नहीं।
-ट्रैफिक रूल्स का वॉयलेशन करने वाले।
-ट्रैफिक मैनेजमेंट
-धरना प्रदर्शन पर नजर।
-शोभा यात्रा पर नजर।
पटेलनगर एरिया अभी कमजोर
पुलिस ने दून में फ्लाइंग हॉक के लिए दो एरिया चिन्हित किए हैं। इसमें सबसे ज्यादा एक्टिव मोड में घंटाघर वाला दिख रहा है। जबकि, पटेलनगर वाला क्षेत्र अभी उम्मीद के मुताबिक एक्टिव नजर नहीं आ रहा है। पटेलनगर एरिया में आईएसबीटी, हरिद्वार बाईपास, लाल पुल, निरंजनपुर सब्जी मंडी जैसे व्यस्ततम एरियाज शामिल हैं।
एक घंटे तक कंटिन्यू आसमान में ड्रोन
पुलिस ने जिस फर्म के साथ फ्लाइंग हॉक का करार किया है, वह आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजी लि। कंपनी है। कंपनी के कर्मचारियों के मुताबिक इंडिया मेड ड्रोन क्यू-6 वर्जन का है। ड्रोन बैट्री से संचालित होते हैं और एक ड्रोन लगातार आधे से एक घंटे तक आसमान में उडऩे की क्षमता रखते हैं। उसके बाद उनको लैंड कराकर दूसरे बैट्री इंस्टॉल की जाती है।
पीक टाइम में ज्यादा मॉनिटरिंग
बताया गया है कि दून में ट्रैफिक की दिक्कत सबसे ज्यादा स्कूलों की छुट्टियां होने के बाद सामने आ रही है। दोपहर डेढ़ बजे से लेकर शाम तक देखने में आ रहा है कि ट्रैफिक की लगातार दिक्कत बन रही है। वाहन स्वामी आड़े-तिरछे वाहन खड़ा करने के साथ जेब्रा कॉस कर रहे हैं। कुछ नो पार्किंग जोन में ही वाहन खड़ा कर दे रहे हैं।
dehradun@inext.co.in