देहरादून, ब्यूरो:
दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इन दिनों पेशेंट की संख्या दोगुनी होने से वार्ड भी फुल होते जा रहे है। डायरिया की बिगडऩे पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराने की नौबत तक पहुंच रही है। डॉक्टर के अनुसार कभी धूप व कभी बारिश के कारण डिहाइड्रेशन की परेशानी हो रही है। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करने की नौबत आ रही।


रोजाना बढ़ रहे ओपीडी में डायरिया के पेशेंट
ओपीडी की संख्या
एएनसी - 125
कैंसर - 10
डेंटल ओपीडी - 67
ईएनटी - 92
ऑथोपेडिक - 179
मेडिसीन - 403
न्यूरो सर्जरी- 137
गायनी - 122
ऑफथेमोलॉजी - 145
पीडियाटिक - 138
साइकिटिक - 63
स्किन - 183
सर्जरी - 138
टीबी एंड चेस्ट ओपीडी- 53
कार्डियोलॉजी - 31
फ्लू ओपीडी- 171
अन्य ओपीडी- 39

किडनी के भी बढ़ रहे पेशेंट
दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टर के अनुसार तो बदलते मौसम के कारण सेहत में ध्यान न देना लोगों को किडनी रोग संबधी समस्या दे रहा है। ऐसे में सावधानी रखा जाना जरुरी है। डॉक्टर के अनुसार बीते माह किडनी के कुछ मरीज ऐसे भी थे। जो मौसम संबधी परेशानी के कारण पेट की समस्या को लेकर हॉस्पिटल में भर्ती हुए। जिसके बाद उन्हें डायलिसिस कराने की नौबत आ गई थी।

यह रखें सावधानी
-हल्के फुल बाजु के कपड़े पहनें।
-बाहर का खाना खाने से बचे।
-सीधे नल का पानी न पिए।
-दोपहर के समय घुमने से एवाइड करें।
-खुले में खाने से बचे।
-घर से पानी लेकर जाएं।
- अधिक से अधिक पानी पिए।

वर्जन
हॉस्पिटल में पेट संबधी परेशानी को लेकर लोग पहुंच रहे हैं। जिससे मेडिकल वार्ड फुल हो गए हैं। ओपीडी की संख्या भी डबल हो गई हैं। ओपीडी ही नहीं इमरजेंसी भी पेशेंट की संख्या इन दिनों दोगुनी हो गई है। जो मौसम संबधी बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हुए।
- डॉ। हरीश बसेरा, मेडिसिन डिपार्टमेंट
dehradun@inext.co.in