देहरादून (ब्यूरो) श्री टपकेश्वर महादेव सेवा दल की ओर से सैटरडे को श्री टपकेश्वर महादेव की 24वीं शोभायात्रा का आगाज शिवाजी धर्मशाला से हुआ। सीएम पुष्कर धामी, मंदिर के श्री 108 महंत कृष्णा गिरी महाराज, दिगंबर भरत गिरी ने पूजा अर्चना के शोभायात्रा की शुरुआत की। सुबह 10.55 बजे आतिशबाजी व हेलीकॉप्टर की पुष्पवर्षा के साथ शोभायात्रा रवाना हुई। सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, रामलीला बाजार, पीपल मंडी, धामावाला बाजार, पलटन बाजार, घंटाघर, चकराता रोड, ङ्क्षबदालपुल, कैंट बोर्ड कार्यालय, डाकरा बाजार, गढ़ी कैंट होते हुए टपकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पहुंची।
डेढ़ किमी लंबी शोभायात्रा
करीब डेढ़ किमी लंबी शोभायात्रा में भगवान टपकेश्वर के तीन डोले श्री दूधेश्वर, श्री पत्तेश्वर व श्री देवेश्वर के अलावा शिव बारात, पार्थिव शिवङ्क्षलग, खाटू श्याम, श्रीराम मंदिर, महाकाल उज्जैन की भस्म आरती में बजने वाला डमरू-मृदंग, महाराष्ट्र की ढोल पार्टी, राम मंदिर अयोध्या की झांकी, शिव बरात समेत 45 झांकियों के अलावा सावंतवाड़ी का ढोल तासा झांझ, नंदी पर सवार भोलेनाथ, ऊंट व घोड़े पर सवार शिवभक्त आकर्षण का केंद्र रहे। रात तकरीबन 8:30 बजे शोभायात्रा के टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने के बाद श्री टपकेश्वर महादेव की श्रृंगारमय आरती व भंडारा हुआ।
लोग जाम से परेशान रहे
शोभा यात्रा के दौरान सिटी में ट्रैफिक जाम से भी लोगों के पसीने छूटे। सुबह जिस वक्त शोभायात्रा की शुरुआत हुई, उस वक्त ही सहारनपुर चौक पर ही जाम से लोगों को जूझना पड़ा। हालांकि, इस दौरान पुलिस चौकन्ना रही, कई इलाकों में पुलिस को रूट डायवर्ट करना पड़ा। लेकिन, इसके बावजूद जाम से नियंत्रण नहीं पाया जा सका।
dehradun@inext.co.in