देहरादून, (ब्यूरो): पड़ोस के युवक के साथ अवैध संबंध के चलते एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही बेटी का कत्ल कर दिया। किसी को कोई शक न हो इसलिए वारदात को छिपाने के लिए आरोपियों ने युवती का शव पंखे से लटका दिया। पुलिस ने पूछताछ में जब सख्ती बरती, तब जाकर हत्या का राज खुला। फिलहाल, पटेलनगर पुलिस ने आरोपी महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
सख्ती बरती तो उगला सच
एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक 27 जून को न्यू पटेलनगर में एक युवती का पंखे से लटककर खुदकुशी का मामला प्रकाश में आया। पटेलनगर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक युवती की पहचान ममता उम्र 20 वर्ष निवासी न्यू पटेलनगर के रूप में हुई। पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक युवती के पिता सुखङ्क्षवदर ङ्क्षसह दूध सप्लाई का काम करते हैं, जो घटना की सुबह चार बजे दूध सप्लाई करने के लिए घर से निकल गए थे। युवती की मां हरप्रीत कौर ने बेटी को पंखे पर फांसी लगाकर लटके हुए देखा तो उन्होंने शव को नीचे उतारकर आसपास के रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो गले में निशान और मृतक की मां की ओर से अकेले ही शव को पंखे से नीचे उतारने पर शक गहरा गया।
ममता जानती थी मां का राज
पुलिस के मुताबिक इसके बाद प्रभारी इंसपेक्टर पटेलनगर कमल कुमार मौके पर पहुंचे। उसके बाद युवती के पिता व बाकी परिजनों से पूछताछ की। पता चला कि ममता की मां हरप्रीत का उसके पड़ोस में रहने वाले नितिन नाम के युवक से लंबे समय से मिलना-जूलना था। जिसकी जानकारी ममता को लग गई थी और उसने अपने पिता को इस बारे में बता दिया था। इसके बाद पुलिस हरप्रीत व नितिन को बाजार पुलिस चौकी लेकर आई। सख्ती से पूछताछ के दौरान दोनों ने ममता की हत्या करने की बात स्वीकारी। पुलिस को बताया, हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए दोनों ने उसे चुन्नी का फंदा बनाकर पंखे से लटका दिया। पुलिस ने आरोपी हरप्रीत कौर व उसके प्रेमी नितिन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। दोनों न्यू पटेलनगर के निवासी हैं।
ममता ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में भी देखा
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में हरप्रीत कौर ने बताया कि उसके पड़ोसी नितिन के साथ लंबे वक्त से अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी उसकी बेटी को लग गई थी। ममता ने अपने पिता सुखङ्क्षवदर तक को इस बारे में सब कुछ बता दिया था। इस बात को लेकर सुखङ्क्षवदर व हरप्रीत कौर के बीच विवाद हुआ था। सुखङ्क्षवदर ने अपनी पत्नी को नितिन से दोबारा न मिलने की बात कही और गलती स्वीकार करने पर हरप्रीत कौर को माफ कर दिया। ये भी बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही ममता ने अपनी मां व नितिन को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।
ऐसे बनाई ममता को रास्ते से हटाने की योजना
-27 जून की सुबह सुखङ्क्षवदर ङ्क्षसह काम पर गया।
-हरप्रीत कौर ने नितिन को कमरे पर बुलाया।
-ममता ने उसका विरोध किया।
-दोनों आरोपियों ने चुन्नी से ममता का गला घोंट दिया।
-उसको आत्महत्या दिखाने के लिए शव को पंखे से लटका दिया।
राजधानी दून, 12 दिन, 5 मर्डर
केस-1
16 जून को डोभाल चौक पर रात करीब 11 बजे ताबड़तोड गोलियां चलीं, जिसमें रवी बड़ोला की मौत हो गई। जबकि, दो अन्य घायल हो गए। हालांकि, पुलिस ने इस हत्याकांड में सात आरोपियों को दबोच लिया है।
केस-2-
25 जून की शाम को पुलिस का पता चला कि बड़ोवाला क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास एक महिला व नवजात का शव कूड़े के ढेर में पड़ा है। 26 जून को पुलिस को इससे कुछ ही दूरी पर एक युवती की लाश मिली। पुलिस ने बिजनौर निवासी को आरोप में दबोच लिया है।
केस--3-
27 जून को पुलिस को जानकारी मिली की न्यू पटेलनगर इलाके में एक युवती ने आत्महत्या कर ली है। बाद में पुलिस जांच में पता चला कि हरप्रीत कौर ने अपने प्रेमी नितिन के लिए अपनी बेटी ममता की हत्या कर दी। दोनों पुलिस गिरफ्त में हैं।
dehradun@inext.co.in