- फायर स्टेशनों पर तैनात सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल
- नुकसान कम करने के लिए रेस्क्यू टाइमिंग को फास्ट करने की तैयारी में जुटी फायर सर्विस
देहरादून (ब्यूरो):
आंकड़ों पर नजर डाले तो पिछले साल दून समेत आस-पास के इलाकों में आगजनी की 414 घटनाएं सामने आई है, जिसमें 108 फायर की घटनाएं भी शामिल हैं। इस बार आगजनी की घटनाओं को कंट्रोल करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। जल्द से जल्द एक्सीडेंट प्वाइंट पर पहुंचने की कोशिश की जाएगी, ताकि कम से कम नुकसान हो। इसके लिए फायर अफसरों और कार्मिकों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है। फायर स्टेशन अलर्ट मोड पर रखे गए हैैं।
फायर स्टेशनों पर आकस्मिक छापेमारी
व्यवस्थाओं को परखने के लिए फायर स्टेशनों पर आकस्मिक छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी के दौरान कमियों को दूर करने के निर्देश दिए जा रही हैं। इस दौरान लापरवाही पर कार्रवाई को भी चेताया जा रहा है। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम को निर्धारित समय सीमा के भीतर न पहुंचने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। नुकसान कम से कम हो, इसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन को फास्ट करने के तैयारी है।
पुराने वाहन और इक्यूपमेंट होंगे बाहर
चीफ फायर आफिसर राजेंद्र सिंह खाती ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन को फास्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए जो वाहन आयु पूरी कर चुके हैं उन्होंने नीलाम कर नए वाहन खरीद के निर्देश दिए गए हैं। जो पुराने इक्यूपमेंट खराब हो गए हैं उनकी मरम्मत करने और जो मरम्मत लायक नहीं हैं उनकी जगह नए इक्यूपमेंट खरीदें जाने के फायर अफसरों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही राहत एवं बचाव कार्य को फास्ट करने का प्रयास किया जा रहा है, तो कि पब्लिक को कम से कम नुकसान हो।
बगैर फायर एनओसी के नक्शा पास नहीं
आम तौर पर देखा जा रहा है कि कई कॉम्पलेक्स, बड़े भवनों और आवासी फ्लेटों में आगजनी की घटनाओं के सामने के बाद फायर सिस्टम न लगे होने या फायर सिस्टम के काम न करने की बात सामने आई है। इस पर सीएफओ का कहना है कि भवनो,ं कॉप्लेक्सों और आवासीय फ्लैटों के नक्शे फायर एनओसी के बाद ही पास किए जा रहे हैं। फायर इक्वीपमेंटर प्रापर न चलने पर निरीक्षण के दौरान कार्रवाई की जा रही है।
सिटी में इतने रेस्क्यू वाहन और इक्यूपमेंट
फार्म टेंडर 1
वाटर डेंटर 6
वाटर बाउजर 1
मिनी वाटर टेंडर 3
मोटर साइकिल 5
रेस्क्यू वाहन 1
हाइड्रोलिक प्लेटफार्म 1
मल्टीप्रपज फायर टेंडर 1
सीएफटी 1
वाटर कैनन 2
टाटा निगोन 1
2022 में सिटी में हुई घाटनाएं और रेस्क्यू
414 कुल घटनाएं
108 फॉरेस्ट फायर
15 जगह जल भराव
44 रेस्क्यू कॉल
68 पेड़ गिरने की घटनाएं
6 ह्यृमन डेथ और एनीमल 3
62 लोग बचाए गए
19 पशु किए गए रेस्क्यू
फायर सर्विस स्टेशनों पर कार्मिक मुस्तैदी से जुट गए हैं। फायर की घटनाएं भयावह होती है। इसलिए पब्लिक से अपील है कि फायर सर्विस वाहन का सायरन बजते ही वाहन को तत्काल साइड दे दें, ताकि बड़ी घटना होने से बचाया जा सके।
राजेंद्र सिंह खाती, चीफ फायर ऑफिसर
dehadun@inext.co.in