- यूजवीएन लिमिटेड के खटीमा पावर प्रोजेक्ट का है मामला
- मरम्मत कार्य जारी, गुरूवार देर रात्रि तक बिजली रिस्टोर होने की उम्मीद

देहरादून ब्यूरो: उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएन) लिमिटेड के लोहिया हेड पावर हाउस के डिस्ट्रीब्यूशन फीडर में जोर के धमाके के बाद आग लग गई। पावर प्रोजेक्ट में आग की सूचना से आस-पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच आस-पास के आधे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। घटना बीते देर रात्रि की है। प्रथम दृष्ट्या डीजल पावर हाउस में फाल्ट आना बताया जा रहा है। लोकल प्रोटेक्शन सिस्टम की कमी के चलते भी घटना को देखा जा रहा है। आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि चार साल पहले भी इस परियोजना में बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ था।

डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में फाल्ट आना बताई जा रही वजह
जल विद्युत निगम के निदेशक ऑपरेशन पुरूषोत्तम सिंह ने बताया कि अर्थ फाल्ट आने से यह घटना हुई है। हल्दी फीडर को क्लोजर कर दिया गया है। हल्दी फीडर में अर्थ फाल्ट पावर हाउस के स्विचयार्ड में क्लीयर हुई। पूरे क्षेत्र में बिजली बहाल कर दी गई है। सीटी और ब्रेकर के कनेक्शन लगाने का कार्य जारी है। गुरूवार रात्रि तक ब्रेकर की रिस्टोरिंग वर्क पूरे कर दिए जाएंगे। मौके पर यूजेवीएनएल के साथ ही यूपीसीएल और पिटकुल तीनों निगमों के चीफ इंजीनियर सुपरविजन में काम चल रहा है। फाल्ट यूपीसीएल की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में आना बताया जा रहा है।

ये उपकरण बदले गए
करंट ट्रांसफार्मर-3
आईस्यूलेटर-2
डिस्क इंश्यूलेटर
बस कप्लर के इंश्यूलेटर-3

एमडी ने की प्रारंभिक रिपोर्ट तलब
यूजेवीएन के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने निदेशक ऑपरेशन से मामले की जल्द प्रारंभिक रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने बताया कि यहां ट्रांसफार्मर, ब्रेकर्स समेत कई उपकरण बहुत पुराने हैं। हालांकि इनके बदलने का काम चल रहा है। ब्रेकर न्युमेरिकल न होने से भी इस तरह की घटना सामने आ रही है।