देहरादून ब्यूरो। पूर्व में दीपावली के पर्व के दौरान आगजनी की घटनाएं हुई हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी को आदेश दिये गये कि वे सभी फायर यूनिटों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखें। आगजनी संबंधी किसी घटना की सूचना पर कम से कम टाइम में रिस्पांस करे। सभी थाना इंचार्ज अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ डयूटी करने के निर्देश दें।
पटाखे की दुकानों पर निगरानी
सभी थाना इंचार्ज को यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये कि किसी भी हालत में पटाखे की दुकानें आबादी और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न लगें। साथ ही बिना लाइसेंस के कोई भी दुकानदार पटाखों की बिक्री न करे, यदि किसी थाना क्षेत्र में संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पटाखे की दुकानें लगी हुई पाई जाती हैं तो संबंधित थाना प्रभारी की जवाबदेही तय की जाएगी।
नशे पर लगाम
एसएसपी ने कहा कि पूर्व में दीपावली के पर्व के दौरान अवैध शराब की बिक्री और तस्करी के मामले प्रकाश में आए हैं। सभी थाना इंचार्ज को उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनके थाना क्षेत्रों में किसी भी हाल में अवैध शराब की तस्करी अथवा बिक्री न हो। यदि किसी थाना क्षेत्र में इस प्रकार की कोई सूचना मिलती है तो संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जुआ और सट्टा जैसी गतिविधियों पर भी नजर बनाये रखने की हिदायत दी। इसके साथ ही नशेडिय़ों, अपराधियों और टप्पेबाजों की सक्रियता को देखते हुए भी पुलिस अधिकारियों को आगाह किया।
वाहन पार्किंग
एसएसपी ने यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा कि त्योहारी सीजन के लिए सिटी में चिन्हित किये गये पार्किंग स्थल पर ही गाडिय़ां पार्क की जाएं। किसी को भी वाहन लेकर प्रमुख बाजारों और भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर जाने की इजाजत न दी जाए। इस दौरान बैंकों और एटीएम से नगदी की निकासी ज्यादा होती है। ऐसे में थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप व ज्वेलरी शॉपो के आसपास समुचित संख्या में पुलिस बल नियुक्त करें, ताकि कैश लूट जैसी कोई घटना न हो।