- आरबीआई के एनाउंसमेंट के बाद मार्केट से गुम 2000 के नोट आए बाहर
- बैंकों से लेकर, पेट्रोल पंपों और ज्वैलर्स की दुकानों पर दो हजार के नोट लेकर पहुंच रहे लोग

देहरादून, (ब्यूरो): कई पेट्रोल पंपों पर 1000 और 1500 रुपये का फ्यूल भरने पर ही 2000 का नोट लिए जा रहे हैं। इस दौरान कई दोपहिया वाहन चालक पेट्रोल पंपों पर रिक्वेस्ट करते हुए भी नजर आए। एनाउंसमेंट को नोटबंदी समझकर कई लोग नोटों को बैंकों में जमा करने, लोन की किश्त भरने, पेट्रोल भरवाने, एलआईसी, आरडी की किश्तें और विभिन्न टैक्स की किश्त भरवाने के लिए भी दो-दो हजार के नोटो को लेकर पहुंचे।

100-50 के तेल के लिए दे रहे 2000 का नोट
जीएमएस रोड पर एक पेट्रोल पंप पर दो हजार के नोट के बदले कार वालों को 1000 और 1500 रुपये का पेट्रोल-डीजल भरवाया गया। दो-दो हजार रुपये लेकर आ रहे दोपहिया स्कूटी और बाइक सवार लोगों को फ्यूल नहीं दिया गया। कम से कम 1000 रुपये का तेल भरवाने पर ही नोट लेने को कहा जा रहा था। स्कूटी में 500 से अधिक का तेल नहीं आता। बाइक सवार कई लोगों ने मजबूरी में तेल भराया। अधिकांश लोग बगैर तेल भराए लौट गए।

ज्वैलरी की हो रही जमकर खरीदारी
आजकल शादी-विवाद का सीजन भी है। लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले आज ज्वैलरी की दुकानों में अधिक लोगों की भीड़ दिखी। ज्वैलरी खरीदकर लोग ज्वैलर्स को दो-दो हजार को नोट दे रहे थे। खास बात यह है कि शादी के लिए कम और ज्वैलरी खरीदर कर घर पर रखने वालों की तदाद ज्यादा बताई जा रही है। लोग ज्वैलरी खरीदकर दो हजार के नोट चला रहे हैं।

रेलवे स्टेशन पर भी भीड़
रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी संजय अमन ने बताया कि लोग टिकट के बदले में दो-दो हजार के ही नोट दे रहे हैं। चार नोट तक लिए जा रहे हैं। इसके बाद पैंसेंजर्स से आईडी मांगी जा रही है। इसके अलावा विभागों में लोग वाणिज्यक टैक्स, इनकम टैक्स, बिजली-पानी के बिल, ध्याड़ी-मजदूरी समेत हर जगह दो-दो हजार के नोट दिए जा रहे हैं। जिससे लंबे से गुम दो हजार के नोट दिखाए देने लगे हैं।

लोग 50 और 100 रुपये का तेल लेने के लिए दो-दो हजार रुपये का नोट दे रहे हैं। 500-500 के नोट देने में कोई दिक्कत नहीं है। दिक्कत 50, 100 और 200 के नोट की आ रही है। फिर भी लोगों की दिक्कत को देखते हुए तेल भरकर लोगों को राहत दी जा रही है।
विवेक गोयल, मीडिया प्रभारी, पेट्रोल पंप एसोसिएशन

हमारा मार्केट में फंसा पैसा आजकल वापस आज रहा है। सभी दो हजार का नोट लेकर आ रहे हैं। नोट लेने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। फंसे हुए पैसे को देने के लिए दो-दो हजार के लेकर कस्टमर आ रहे हैं।
अनुराग गुप्ता, होलसोल मर्चेंट

दो हजार के नोट लेने में हमें कोई दिक्कत नहीं है। हम टैक्स भरते हैं। इसलिए हमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। दिक्कत उन्हें है जो दो नंबर का काम कर रहे हैं। ईमानदारी से काम करने वाले पर इसका कोई असर नहीं है।
उत्तम अग्रवाल, व्यापारी

दो हजार के 10 नोट आसानी से बदले जा रहे हैं। इससे ऊपर संबंधित व्यक्ति से आईडी मांगी जा रही है। समय काफी है। इसलिए बैंक में खासी भीड़ नहीं है। खाते में 2000 के नोटों को जमा करने की कोई लिमिट नहीं है।
प्रवीन तोमर, शाखा प्रबंधक, केनरा बैंक
dehrdun@inext.co.in