-केदारनाथ कैंपस में टेंट लगाकर पुलिस से उलझने का मामला आया सामने

देहरादून, 9 मई (ब्यूरो)।
केदारनाथ धाम में पुलिस से उलझने के दौरान वीडियो बनाकर यू-ट््यूब में प्रसारित करने का मामला सामने आया है। प्रकरण पर डीजीपी अशोक कुमार ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए यू-ट््यूबर के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।

पुलिस ने उनको ऐसा करने से मना करते हुए समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रुप में शामिल पर्यटक पुलिस से उलझने लगे। इस दौरान का कुछ युवकों ने वीडियो बनाया और यू-ट््यूब पर प्रसारित कर दिया। डीजीपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और गलत खबर प्रसारित करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश जारी किए। कहा, यात्रा के दौरान देश-दुनिया से पर्यटक और श्रद्धालु दर्शनों के लिए आ रहे हैं।

पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में जुटी है। ऐसे मामलों से पुलिस व प्रदेश सरकार की छवि धूमिल होती है। डीजीपी ने कहा, कुछ लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।