देहरादून(ब्यूरो) पुलिस के मुताबिक थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के तहत सोनम रावत निवासी सुभाष नगर ने थाने में 20 जून 2023 को तहरीर दी। जिसमें आरोप लगाए थे कि प्रशांत मंडल पुत्र रविन्द्र नाथ मंडल निवासी चन्द्रबनी चोयला कोतवाली पटेलनगर दून ने खुद को एंटी करप्शन का प्रदेश प्रभारी बताया। ये भी आरोप लगाए कि कई तरह से उसने डरा धमकाकर 40 से 45 लाख रुपए की अवैध वसूली की है। शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना क्लमेंट टाउन में केस दर्ज किया गया। जिसकी जांच एसआई अरविन्द पंवार को सौंपी गई।

आरोपी पर था 10 हजार का इनाम
आरोपी प्रशांत मंडल पर केस दर्ज होने के बाद वह लगातार फरार चल रहा था, जिसकी अरेस्टिंग के लिए पुलिस की ओर से लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थीं। लेकिन, उसके संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। इस पर पुलिस की ओर से कोर्ट से एनबीडब्ल्यू प्राप्त कर कार्रवाई शुरू की गई। इस बीच एसएसपी दून की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया। वहीं, आरोपी की धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया गया।

उधमसिंह नगर में छिपा था शातिर
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गोपनीय तरीके से कहीं रह रहा है। इसी बीच पुलिस की टीम ने उधमसिंहनगर में दबिश दी तो 30 नवंबर को आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। प्रशांत मंडल पुत्र रवींद्रनाथ मंडल निवासी चंद्रबनी चोयला कोतवाली पेटलनगर का निवासी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी फिल्मी अंदाज में लोगों को डराने के साथ धमकाते हुए अवैध वसूली करता था, आरोपी अब तक करीब 45 लाख तक की वसूली कर चुका है।

dehradun@inext.co.in