देहरादून, (ब्यूरो): चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में राज्य में प्रस्तावित 38वें नेशनल गेम्स से संबंधित हाई पावर कमेटी (एचपीसी) की बैठक सचिवालय में संपन्न हुई। सीएस ने उत्तराखंड में पहली बार प्रस्तावित 38वें नेशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर दून, हल्द्वानी, रुद्रपुर, हरिद्वार, टिहरी व पिथौरागढ़ में निर्धारित आयोजन स्थलों, स्टेडियम व स्पोट्र्स कैंपस के आसपास की सड़कों के नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण की तैयारियों के निर्देश दिए। वहीं, उन्होंने चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।

सुरक्षा पर थी मंथन
चीफ सेक्रेटरी ने नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करने जा रहे उत्तराखंड के प्लेयर्स के लिए स्पेशल ट्रेनिंग कैंप के आयोजन व इस संबंध में गुजरात और केरल राज्यों के मॉडल की स्टडी करने के लिए भी कहा। इस दौरान नेशनल गेम्स के आयोजन के दौरान सुरक्षा व कानून व्यवस्था, कल्चरल प्रोग्राम्स के आयोजन, प्रचार-प्रसार व पब्लिक अवेयरनेस के लिए नोडल अधिकारी नामित करने पर चर्चा की। सीएस ने प्रस्तावित नेशनल गेम्स के लिए आइस रिंक, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, टेनिस कोर्ट व घुड़सवारी के मैदानों के लिए बुनियादी ढांचे के विकास व रेनोवेशन कार्यों पर भी मंथन किया।

ये हैं आयोजन स्थल
-देहरादून
-हल्द्वानी
-रुद्रपुर
-हरिद्वार
-टिहरी
-पिथौरागढ़

स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट यूनिट बनेगी
बैठक में नेशनल गेम्स के सफल आयोजन में खेल विभाग की सहायता के लिए एक स्पोट्र्स प्रोजेक्ट यूनिट स्थापित करने व गेम्स मैनेजमेंट सिस्टम को संचालित करने के लिए एकीकृत स्पोर्ट्स पोर्टल व एप को डिजाइन के साथ डेवलप करने पर भी विचार हुआ। बैठक में डीजीपी अभिनव कुमार, एसीएस आनंद बर्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, स्पेशल सेक्रेटरी अमित सिन्हा आदि मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in