देहरादून (ब्यूरो)। होली के दिन जल संस्थान ने जरूरी सेवाओं को देखते हुए कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी हैं। कहा गया है कि वाटर सप्लाई के लिए कर्मचारियों की ओर से कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। जल संस्थान के एसई देहरादून विनोद रमोला ने बताया कि होली को देखते हुए दोपहर में एक से दो बजे तक एक घंटे अतिरिक्त पानी की सप्लाई की जाएगी। लेकिन, सुबह के वक्त सप्लाई होने वाले पानी में एक घंटे की कटौती की जाएगी। बिजली गुल होने पर जनरेटर के इंतजाम किए गए हैं। इसी प्रकार से जिन इलाकों में पानी की दिक्कत रहेगी, उन इलाकों में टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

अतिरिक्त एंबुलेंस की तैनाती, केकेएस भी
108 इमरजेंसी सेवा के जीएम प्रोजेक्ट्स अनिल शर्मा की अध्यक्षता में वेडनसडे को इमरजेंसी सेवा को लेकर बैठक हुई। बताया गया है कि होली के मौके पर राजधानी में एंबुलेंस अलर्ट मोड पर रहेंगी। जाम में संवेदनशील इलाकों में एंबुलेंस न फंसे, इसके लिए तकनीकी इंतजाम किए गए हैं। जिसके लिए पुलिस की हेल्प ली जाएगी। कॉल सेंटर पर रोड एक्सीडेंट्स की ज्यादा कॉल आने पर टेक्नीकल स्टाफ की तैनाती की गई है। इसके अलावा मोबाइल टीमों का भी गठन किया गया है, जो सुबह 6 से रात 8 बजे तक मुस्तैद रहेंगी। इसके अलावा प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए जारी सेवा खुशियों की सवारी(केकेएस)की भी सेवा होली पर जारी रहेगी।

हॉस्पिटल्स रहेंगे अलर्ट मोड पर
राजधानी में मेडिकल कॉलेज से लेकर डिस्टि्रक्ट हॉस्पिटल्स को भी अलर्ट मोड पर रखा गया। डिस्टि्रक्ट हॉस्पिटल कोरोनेशन की सीएमएस डा। शिखा जंगपांगी ने कहा कि होली के दिन इमरजेंसी सेवा को सतर्क किया गया है। डॉक्टर्स से लेकर अन्य कार्मिकों की तैनाती की गई। लेकिन, इसके बावजूद डॉक्टरों को फोन कॉल्स पर तैयार रहने के साथ ही हर डिपार्टमेंट की ड्यूटी चार्ट तैयार कर दिया गया है। ऐसे ही दून मेडिकल कॉलेज में भी इमरजेंसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी भी आपात व इमरजेंसी सेवा से निपटने के लिए डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों को पहले ही अवगत करा दिया गया है।