देहरादून, (ब्यूरो): चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी ने सभी विभागीय सचिवों को साफ कहा है कि जल्द ही सीएम की घोषणाओं के संबंध में हर विभाग की अलग-अलग समीक्षा की जाएगी। कहा, सीएम की घोषणाओं को लेकर एक दिन में मात्र एक ही विभाग की डिटेल व गहनता से समीक्षा की जाएगी। सीएस ने सभी विभागों को इस बावत अपनी सभी तैयारियां समय से पूरी रखने के निर्देश दिए हैं। ये भी कहा है कि इस बारे में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएम के विस क्षेत्र में कार्य पूरे किए जाएं
सीएस के मुताबिक सीएम की घोषणाओं के एक्टिवेशन को लेकर पूरा डाटा समय से सीएम पोर्टल पर अपलोड करने व ट्रांसफर की जाने वाली घोषणाओं की प्रक्रिया जल्द से पूरा किया जाए। सीएस ने सचिवालय में सीएम के विधानसभा क्षेत्र चंपावत से संबंधित 174 घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान डीएम चंपावत को नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिए। बताया गया, चंपावत में 174 घोषणाओं में 111 पूर्ण कर ली गई हैं। 47 घोषणाएं गतिमान हैं। सीएस ने बाकी 16 घोषणाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।

dehradun@inext.co.in