देहरादून (ब्यूरो) पर्यटन मंत्री के मुताबिक यात्रा को लेकर दून में स्टेट लेवल कंट्रोल रूम की स्थापना यूटीडीबी मुख्यालय में की गई है। ये कंट्रोल रूम यात्रा के दौरान सुबह 7 से रात 10 बजे तक एक्टिव हो रहा है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए इस बार धामों में दर्शन के लिए टोकन, स्लॉट की व्यवस्था शुरू की जा रही है। रजिस्ट्रेशन, टोकन व वैरीफिकेशन के लिए स्थान सिलेक्ट किए जाने प्रस्तावित हैं। व्यवस्था लागू होने के बाद यात्री को लाईन में 1 घंटे से ज्यादा इंतजार नहीं कराना होगा।

11.75 करोड़ की कुल बुकिंग पूरी
पर्यटन मंत्री के मुताबिक इस बार बड़ी संख्या में यात्री यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। गेस्ट हाउसों में भी बुकिंग जारी है। जहां गत वर्ष 56.31 लाख यात्री पहुंचे थे। इस बार भी आमद बढ़ रही है। अब तक जीएमवीएन के 94 जीएमवीएन गेस्ट हाउसों के लिए 22 फरवरी 2024 से अब तक 8.58 करोड़ की ऑनलाइन बुकिंग व 3.17 करोड़ की ऑफलाइन बुकिंग को मिलाकर कुल 11.75 करोड़ की बुकिंग हो चुकी है। ऐसे ही अब तक 1566867 यात्री यात्रा पर आने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर चुके हैं।

गेस्ट हाउसों का हो रहा जीर्णोद्वार
पर्यटन मंत्री के मुताबिक यात्रियों की संख्या को देखते हुए रुद्रप्रयाग के 7 व चमोली जिले के 8 टूरिस्ट गेस्ट हाउसों की मरम्मत का काम फाइनल तक पहुंच गया है।

मानसखंड की बेहतर शुरुआत
मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के बारे में पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड की पहली पर्यटक ट्रेन यात्रा बीती 22अप्रैल को पुणे से शुरू हुई। 280 टूरिस्ट को लेकर 24 अप्रैल को टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। इस टूर पैकेज का संचालन आईआरसीटीसी व उत्तराखंड टूरिज्म की ओर से किया जा रहा है।

आदि कैलाश व ओम पर्वत के लिए 6 हेलीकॉप्टर्स देंगे सेवाएं
पर्यटन मंत्री के अनुसार उत्तराखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट कीओर से यात्रियों व पर्यटकों को सुदूर इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आदि कैलाश, ओम पर्वत हेली दर्शन टूर पैकेज भी लॉन्च किया है। आदि कैलाश, ओम पर्वत हेली सेवा के माध्यम से यात्रियों व टूरिस्ट को 4 रात व 5 दिन की यात्रा पैकेज की शुरूआत की गई है। 12 पर्यटकों का पहला दल 4 रात और 5 दिन के आदि कैलाश हेली टूर पैकेज के लिए बीते 15 अप्रैल को पिथौरागढ़ पहुंचा था। अब नवंबर महीने में शुरू होने वाले विंटर हेली दर्शन पैकेज के लिए पायलट रन अप्रैल-मई से संचालित किये जा रहे हैं। हर बैच मकें 12 से 15 टूरिस्ट होंगे। जबकि, आदि कैलाश व ओम पर्वत के हेली दर्शन के दौरान कुल 6 हेलीकाप्टर्स अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। बाइव्रेंट विलेज के तहत टूरिस्ट को पिथौरागढ़ के गुंजी, नाबी और नेपालचू में स्थित होमस्टे में ठहराने के इंतजाम भी किए गए हैं।

dehradun@inext.co.in