देहरादून (ब्यूरो) एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने थर्सडे को प्राधिकरण अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान बताया गया कि मैप अपू्रवल सिस्टम का सर्वर काफी धीमे चल रहा है, जिससे नक्शों की स्वीकृति के साथ ही पब्लिक फेसिंग के अन्य वर्क रुक रहे हैं। महीने में एक दिन नहीं, बल्कि एक-एक हफ्ते तक सर्वर या तो बंद हो जाता है या फिर स्पीड स्लो हो जाती है। जिससे फील्ड कर्मचारी फिजिकल रिपोर्ट भी अपलोड नहीं कर पाते हैं, जिससे नक्शों का काम रुक रहा है। लोगों को समय पर भवनों के नक्शे नहीं मिल पा रहे हैं।
महीने में 6 दिन सर्वर डाउन
पिछले एक माह में 2 दिन सर्वर पूरी तरह डाउन रहा, जबकि 4 दिन स्पीड स्लो होने से कोई भी काम नहीं हो पाया। एक दिन में 15 से 20 नक्शे पास होते हैं। नक्शा स्वीकृत करने में 15 दिन के बजाय कभी-कभी एक माह से भी अधिक का समय लग रहा है। बताया जा रहा है कि लोड अधिक होने के कारण सर्वर बार-बार डाउन हो रहा है। इस पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्पीड में जल्द सुधार न आने पर अलग से सर्वर खरीदने पर विचार किया जाए।
ऑफ डे में होंगे जनहित के काम
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह वर्किंग डे से हटकर वह जनहित में एक्स्ट्रा वर्क करें, जिससे नक्शों की जीरो पेंडेंसी सुनिश्चित हो सके। इससे पब्लिक को ही राहत नहीं मिलेगी, प्राधिकरण के कार्य भी तेजी से आगे बढ़ेंगे।
इलीगल प्लॉटिंग पर प्रभावी रोक और पब्लिक अवेयरनेस के लिए एमडीडीए अवैध प्लॉटिंग को सार्वजनिक करेगा। इसके अलावा सर्वर सिस्टम स्लो चलने से कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जल्द सुधार न होने पर प्राधिकरण अलग से सर्वर सिस्टम लगाने पर विचार करेगा।
बंशीधर तिवारी, वाइस चेयरमैन, एमडीडीए
dehradun@inext.co.in